अगर आपने कई सारे फाइल्स को डाउनलोड किया है , और हर फाइल अलग फोल्डर या लोकेसन में है , तो इसमें आप ये भूल जाते है की आपका पहले का या नया Download किया गया फाइल्स कहाँ पर है | लेकिन Chrome में आप आसानी से Download हुए फाइल्स का लोकेशन देख सकते है | इसे करने के लिए निचे बताए गए तरीको को Follow करे | Find Chrome New Downloads Hindi |
Read This: Chrome के New Tab Background को Customize कैसे करे
Read This: Google Location Tracking को कैसे बंद करे
Read This: Google Account को Android Phone में Add , Remove और Change कैसे करे
Find Chrome New Downloads Hindi
1. सबसे पहले Google Chrome को खोले |
2. अब Keyboard Shortcuts Ctrl + J को एक साथ प्रेस करे | इसके बाद Chrome आपके द्वारा डाउनलोड किया गया सभी फाइल्स का लिस्ट निकाल देगा |
3. अब “show in folder” के विकल्प पर क्लिक |
अब आप Download के लोकेशन को देख पाएँगे और साथ ही उस फोल्डर को भी देख पाएँगे जहाँ ये फाइल Save किया गया है |
TIP: Download हुए फाइल्स का लिस्ट से आप फाइल का नाम पर क्लिक करके उसे नए फोल्डर में ले जा सकते है | ये Autometically उस फाइल को दुसरे फोल्डर में Copy कर देगा | ये याद रखे की ऐसा करने से फाइल Original Path से Remove नहीं होगा |
Read This: अपने Google Account को कैसे Delete करे
Read This: Google Chrome Browser Me Saved Password Kaise Dekhte Hai
Read This: अपने Gmail के Password को बदलने का तरीका
Google Chrome सबसे बढ़िया ब्राउज़र में से एक है | इसलिए इसका कुछ Tips और Tricks आपको जरुर जानना चाहिए | और ऊपर बताया गया ट्रिक आपको जरुर जानना चाहिए |
हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट Find Chrome New Downloads hindi मददगार साबित हो | अगर आपको ये पसंद आए इसे शेयर जरुर करे और इसी तरह की जानकारी पाने के लिए आप हमारे Facebook Page से जुड़ सकते है | अगर आपको इस विषय में कुछ पूछना है तो Comment करके जरुर बताए |