HomeCOMPUTERRemovable Battery वाला Laptop खरीदने के 4 फायदा

Removable Battery वाला Laptop खरीदने के 4 फायदा

- Advertisement -

आज के समय में ज्यादातर Laptop काफी पतला और non-serviceable होता है| Removable Battery वाले Laptop का पता लगाना काफी मुश्किल है| इसके बावजूद ऐसे Laptop में काफी सारे फायदे होते है जैसे Lifespan को Entend करना या इसे Upgrade करना| निचे हम आपको Removable Battery वाले Laptops का 4 फायदे बताएँगे| Top 4 Removable battery laptop benifits?

Removable battery laptop benifits

1. समय के साथ एक न एक दिन Laptop के Battery का Life का अंत होना ही है 

सबसे पहला कारण और सबसे ख़ास कारण ये है की Battery अमर नहीं होता है| इसका एक जीवनकाल होता है, और समय के साथ इसका Capacity कम होने लगता है| जब जब आप अपने Laptop Battery को Charge करते है तब इसके Total Capacity से थोड़ा सा Capacity कम हो जाता है| 400-500 Charge Cycle के बाद Battery का Capacity बहुत कम हो जाता है| Charge Cycle मतलब Battery को 0% से 100% तक Charge करना और फिर उसे 100% से 0% तक Discharge करना| इस प्रक्रिया में 1 Charge Cycle पूरा होता है|

Removable Battery वाला Laptop होने से ये फायदा है की जब आपको लगे की आपका Battery ख़राब हो रहा है तब आप इसे खुद से ही बदल सकते है| इसके लिए आपको पुरे Laptop को Service Centre में भेजने का जरुरत नहीं है| इससे आपका समय भी बचता है और आपका ज्यादा पैसा भी खर्च नहीं होता है|

2. आप Extra Batteries खरीद सकते है 

हमारे पास हमेशा Power Outlets मौजूद नहीं रहता है, तो अपने साथ एक Extra Battery रखना आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है| ये उन लोगो के लिए बहुत फायदेमंद है जो बहुत ज्यादा यात्रा करते है, या फिर उस जगह पर काम करते है जहाँ Power Supply का सुविधा बहुत कम है| अगर आपका Laptop में Removable Battery है तो आप खत्म हुए Battery को निकाल कर Full Charged battery अपने Laptop में लगा सकते है|

Extra Battery आपको Emergency के समय बहुत काम में आता है| आप Charged Battery को महीनो तक स्टोर करके रख सकते है| हालाकि आपको बीच बीच में चेक करते रहना है की वो Battery में कितना चार्ज बचा है|

Read This: बिना KeyBoard के ScreenShot कैसे ले? 8 Best Websites

3. आप अपने Laptop को बिना Battery के चला सकते है 

बिना Battery के laptop चलाना आपको थोड़ा उल्टा लग सकता है, लेकिन ये कई परिस्थिति में आपके लिए मददगार है| अगर आप अपने Laptop का उपयोग सिर्फ अपने Desk पर ही करते है जो Power Source से Connect रहता है, तब आप अपने बैटरी को Remove कर सकते है, जिससे आपका Laptop हर समय 100% Charged नहीं रहेगा, जो की Laptop Battery के Life के लिए बहुत बढ़िया रहता है|

ये एक बहुत अच्छा फीचर है अगर आपने नया Laptop खरीदा है और साथ में अपने पुराने Laptop का भी उपयोग करना चाहते है जब उस Laptop का Battery खराब हो चूका है| Non-Removable Battery में अगर आपको जरुरत नहीं भी है तब भी आपको Battery को Replace करना पड़ेगा, या फिर आपको अपने पुरे Laptop को Discord करना पड़ेगा|

4. आपके पास Upgrade का विकल्प रहेगा 

Removable battery वाले Laptop का एक और फायदा ये भी है की आपके पास इसमें Upgrade का बहुत विकल्प रहता है| कुछ कंपनी high-capacity replacement batteries प्रदान करते है जिसमे Stock Battery से ज्यादा Runtime रहता है|

पुराने Laptops के लिए third-party manufacturers के द्वारा replacement batteries भी बनाया जाता है जो कई मामलो में Original battery से भी बेहतर होता है|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular