HomeSOCIAL MEDIASocial Media Influencers कितने प्रकार के होते है और किन Social Networks...

Social Media Influencers कितने प्रकार के होते है और किन Social Networks का उपयोग करते है?

- Advertisement -

Social Media Influencers अपने Followers और Marketers के लिए बहुत प्रिय होते है| Social Media Influencers वो है जिन्हें लगातार अपने पोस्ट पर भारी मात्रा में Engagement मिलता है, और जिनके Loyal Fan Following होता है| मतलब किसी भी एक Social Media में 10,000 से ज्यादा Followers होना चाहिए| What is Social Media Influencers?

Social Media Influencers के पास काफी Followers होते है जिसके मदद से वे लोग अच्छा ख़ासा पैसा कामाते है| लेकिन वे पैसा कैसे कमाते है आप ये जरुर जानना चाहते होंगे? वे अपने Account के द्वारा किसी कंपनी के Products या Services को Promote करके पैसा कमाते है|

एक Influencer किसी Traditional Media जैसे Film, Television, Radio, या Print में भी कामयाब हो सकते है| लेकिन ये परिस्थिति हमेशा नहीं होता है, और ज्यादातर लोग पहले Social Media में अपना Brand बनाते है, और फिर बहुत ज्यादा पोपुलर होने के बाद ही किसी दुसरे प्लेटफार्म के बारे में सोचते है|

Social Media Influencers को Influencers का दर्ज़ा मिलने के लिए ये जरुरी नहीं है की उन्हें Paid Promotions में भाग लेना ही पड़ेगा, लेकिन बहुत सारे Influencers ऐसा करते है|

Social Media Influencers कितने प्रकार के होते है?

Social media influencers किस प्रकार का है वो इस बात पर निर्भर है की उनके पास कितना Followers है| इस बात का ध्यान रखे की सिर्फ ज्यादा Followers होने से ये जरुरी नहीं है की उसका लोगो पर प्रभाव भी ज्यादा होगा|

1. Celebrities

जिन लोगो के पास लाखो कड़ोरो Followers होते है उन्हें Social Media में celebrities कहा जाता है| इन्हें “mega-influencers” भी कहा जाता है|

ये लोग Actors, Singers, Athletes, या Internet personalities होने के कारण बहुत ज्यादा फेमस होते है| ये Category बहुत Unique होता है और Social Media में इनलोगों के पास बहुत ज्यादा Followers होता है|

अगर आपको अपने कंपनी के किसी Products को बहुत ज्यादा लोगो के साथ शेयर करना है तब celebrities आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प है, लेकिन इसके लिए बहुत ज्यादा कीमत देना पड़ता है| एक पोस्ट को प्रमोट करने का कीमत लाखो Dollars तक हो सकता है|

बड़े बड़े Companies अपने Products को प्रमोट कराने के लिए celebrities की मदद लेते है| ऐसा इसलिए क्यूंकि बड़े बड़े Companies इन सब celebrities को Promotion के लिए काफी महंगा कीमत आसानी से दे सकते है|

2. Macro Influencers

What is Social Media Influencers?

Macro Influencers उन्हें कहा जाता है जिनके पास 100K से लेकर 1 Million तक Followers होता है| ये वो लोग होते है जिन्हें Internet के जरिए पहचान और शोहरत मिलता है और इसमें Bloggers, Vloggers, Podcasters और Social sensations शामिल है|

क्यूंकि ये लोग Content creators होते है इसलिए वे Social platforms का उपयोग करने में Expert होते है और ये लोग Quality content बनाने में माहिर होते है जिससे Brands को काफी फायदा होता है|

इस प्रकार के Social media influencers का भी चार्ज बहुत ज्यादा होता है, लेकिन इनका चार्ज किसी Celebrity या कोई पोपुलर Athlete से कम होता है|

3. Micro Influencers

Micro Influencers उन्हें कहा जाता है जिनके पास 1K से 100K तक followers होता है| ये कोई celebrities नहीं होते है लेकिन अपने Content के दम पर ये लोग अपना पहचान बनाते है|

Micro influencers अपने Niche में बहुत मजबूत होते है, और इनका communities भी काफी शक्तिशाली होता है जो की बहुत ज्यादा Engaged होते है|

इन Category में engagement और interaction बहुत ज्यादा होता है, इसलिए इनके पास conversion का ज्यादा उम्मीद रहता है|

4. Employees

किसी कंपनी के बारे में सबसे ज्यादा किसको पता रहता है? जाहिर सी बात है उनके कर्मचारियों को|

कंपनी के कर्मचारियों को उनके Business के बारे में अच्छे से पता रहता है और Social Media में शेयर करने से कंपनी के ऊपर ग्राहकों का विश्वास बढ़ता है|

EveryoneSocial एक आसानी से उपयोग किया जाने वाला software platform है जिससे कंपनी का कर्मचारी Content को Social Media में create, engage, connect और share कर सकते है| बस कुछ Clicks में ही Post को Create किया जा सकता है, अपने सहकर्मियों के साथ शेयर कर सकते है और फिर उसे external social networks में पोस्ट कर सकते है|

5. Brand Fans

ये लोग असल में कंपनी का ग्राहक नहीं होते है, Brand Fans किसी कंपनी को Social Media में शेयर करते है और उनके साथ Enagaged रहते है क्यूंकि ये लोग कंपनी के vision, marketing, और products को काफी पसंद करते है|

हो सकता है की Brand Fans उस कंपनी के Products को खरीदने में सक्षम नहीं है या फिर वो किसी दुसरे Industry में है, लेकिन ये लोग उस कंपनी के काम की तारीफ करते है और उन्हें सपोर्ट करते है और Social Media में भी उस कंपनी का जिक्र करते है|

Brand Fans किसी कंपनी के साथ उन लोगो को जोड़ते है जो पहले से उनका ग्राहक नहीं है, लेकिन भविष्य में वो सब कंपनी का ग्राहक बन सकते है|

Influencers कौन कौन Social Networks का उपयोग करते है?

कुछ बड़े Social Media Platforms जहाँ पर Influencers को कामयाबी मिलता है वो Instagram, YouTube, Pinterest, Twitter, Facebook, और Twitch है|

इन सभी Networks में Influencers किसी कंपनी के Products, Services या Events के बारे में पोस्ट Create करते है जिससे उन्हें कंपनी के द्वारा पैसा दिया जाता है| लेकिन इन सभी Platforms में कुछ अंतर है की हर एक Platforms का उपयोग कैसे किया जाता है और Paid Promotions इन सभी Platforms में कैसा दीखता है|

What is Social Media Influencers?

1. INSTAGRAM

Instagram Influencers अपने Post में Photo के जरिए से किसी कंपनी के Products को Promote करते है, या फिर पोस्ट के Description में Targeted Keywords या किसी ख़ास HashTags का उपयोग करके भी कंपनी के Products को Promote करते है| कभी कभी Influencers को उनके Instagram Account में कंपनी का Link लगाने के लिए भी कहा जा सकता है, या फिर Instagram Story में उन्हें उस Product के बारे में बताना पड़ता है| और ये सब से ही Instagram Influencers पैसे कमाते है|

2. YOUTUBE

YouTube Influencers किसी Products को Promote उस चीज़ के बारे में अपने Video में बताकर करते है| उदाहरण के लिए मान लीजए उन्हें SnapTube का Sponsor मिला, तो उन्हें बस अपने Video में इस App के बारे में कुछ देर बताना है और उस App का Link अपने उस Video के Description में दाल देना है| YouTubers जो इस Platform पर Video Games को Stream करते है, उन्हें भी Games के Titles को Play करने के लिए Game Studios के तरफ से पैसा मिलता है|

3. PINTEREST

Pinterest का Influencers अपने Account में Sponsored Pins को Post करते है, जिसपर क्लिक करने से Users उस कंपनी के Product या Service के Web page में पहुँच जाता है| और इस तरह से Pinterest के Influencers को पैसा मिलता है|

4. TWITTER

Twitter Social Network के Influencers किसी ख़ास Keywords and HashTags का उपयोग करके किसी कंपनी के Products के बारे में Tweet करते है जिससे उन्हें कंपनी के तरफ से पैसा मिलता है|

5. FACEBOOK

किसी Brand को Promote करने के लिए और Sponsored Content को Post करने के लिए Facebook Influencers अपने Personal Profile का उपयोग न करके अपने Facebook Page का उपयोग करते है| ये सब Content, Text Post, Image या Video Format में होता है|

6. TWITCH

Twitch का Influencers वो होता है जिन्हें Affiliate या Partner status मिल जाता है और जिनके पास बड़ा संख्या में Loyal Fan Following होता है| वे लोग ज्यादातर Video Games और Tech से सम्बंधित चीजों को Promote करते है|

अपने Social Media Accounts में Promoted Content को Post करने के अलावा, कई सारे Influencers को कंपनी सीधे Hire करता है जिसके बाद वो Influencers उस कंपनी का Promotion उस कंपनी के Platform पर करते है जैसे TV, Print Media इत्यादि| मतलब उस Influencers का Face Value इतना ज्यादा हो जाता है की लोग उनको देखते ही कंपनी पर भरोसा कर लेते है और कंपनी का सामान खरीदते है या फिर कंपनी के Products का उपयोग करते है|

TIP: आप HashTags को ही देखकर ये समझ सकते है की कौन सा पोस्ट Promotional है| अगर #ad, #sponsor, या #paid hashtags का उपयोग किया गया है, तो इसका मतलब है की कंपनी ने Influencer को उस Post को Create करने के लिए पैसा दिए है|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular