HomeSOCIAL MEDIA5 तरीका जिससे आप जान सकते है की Instagram पर आपको किसने...

5 तरीका जिससे आप जान सकते है की Instagram पर आपको किसने Block किया है

- Advertisement -

इस आर्टिकल में हम ये बताएँगे की अगर आपको किसी ने Instagram पर Block कर दिया है तो उसका पता कैसे लगाए| ये तरीका Mobile App और Website दोनों के लिए काम करेगा| How to check who blocked you on Instagram?

3 जरुरी बाते जो आपको पहले जान लेना चाहिए|

1. कोई Account अगर Block होता है तो इसके बारे में Instagram कोई Notification नहीं भेजता है|

2. किसी Account ने आपको Block कर दिया है और किसी ने अपना Account को Private कर दिया है इन दोनों में अंतर है|

3. अगर आपको किसी ने Instagram पर Block कर दिया है, तो किसी Third party apps का उपयोग करने के बजाय एक Simple Search से आप इसका पता लगा सकते है|

Instagram पर आपको किसी ने Block कर दिया तो क्या होगा?

Instagram पर अगर आपको किसी ने Block कर दिया तो दरअसल कुछ भी नहीं होगा| अगर कोई User आपको Block करता है तब Instagram आपको इसके बारे में कोई Notification नहीं देता है| जब तक आप खुद से पता नहीं लगाओगे तब तक आपको इसके बारे में पता नहीं चलेगा|

ये कुछ संकेत है जिससे पता चलता है की Instagram पर आपको किसी ने Block कर दिया है:

  •  आपको उस व्यक्ति का Stories या Posts अपने Feed में नहीं मिल रहा है या आपके पास उसका कोई DM नहीं आया है|
  •  आप किसी व्यक्ति का Instagram Account को सर्च करते है लेकिन आपको वो Account नहीं मिलता है|

आपको किसी ने Block किया है इसका पता कैसे लगाए?

अगर आपको पता नहीं है की आपको किसी ने Block किया है, तो निचे बताए गए तरीको को Follow करे की किसी ने सचमे आपको Block किया है या आपके तरफ से कोई गलती के कारण ये हो रहा है:

1. उस व्यक्ति के Account को सर्च करे 

App के Search Bar में जाए और उस व्यक्ति का Username टाइप करे| अगर Search Results में वो Account नहीं दिख रहा है इसका मतलब ये है की उस व्यक्ति ने आपको Block कर दिया है या फिर उसने अपना Account ही Delete कर लिया है|

2. उसके Profile को देखने के लिए DM या पुराने Comments का उपयोग करे 

अगर उस व्यक्ति का Profile दिख रहा है, लेकिन Photo Grid में उसके साथ में User not found और No Posts Yet का Message दिख रहा है, इसका मतलब है की उस व्यक्ति ने आपको Block कर दिया है|

ये तरीका तब ही काम आएगा अगर आपने उस व्यक्ति के साथ Message में पहले बात किया हुवा है, अगर आपने उससे Message में बात नहीं किया है तब निचे बताया गया तरीका को Follow करे|

Who blocked you on Instagram

3. Web में उसके Instagram Profile पर विजिट करे 

Mobile Browser या Desktop Browser को Open करे, और Instagram.com और Username को Enter करे| अगर आपको उस व्यक्ति का Profile ब्राउज़र में दिख रहा है लेकिन App में नहीं दिख रहा है, इसका मतलब उस व्यक्ति ने आपको Block किया हुवा है| अगर आपको Instagram के Web Version में भी वो Profile नहीं दिख रहा है इसका मतलब उस व्यक्ति ने अपना Account ही डिलीट कर लिया है|

4. उस व्यक्ति को Follow करने का कोशिश करे 

अपने Browser से Instagram में जाए और Browser से उस व्यक्ति के Profile Page को Open करे| अब Blue Follow Button पर Tap करके ये चेक करे की उस व्यक्ति ने आपको Block तो नहीं किया हुवा है| अगर उस व्यक्ति ने आपको Block किया है, तब ये Button काम नहीं करेगा और Instagram इस समस्या के बारे में आपको एक Message देगा|

5. Groups और अन्य Accounts में उस व्यक्ति का Likes और Comments को चेक करे 

अगर आपको उस व्यक्ति का Likes और Comments अन्य Groups या Accounts में दिख रहा है, इसका मतलब ये है की उस व्यक्ति ने अपना Account डिलीट नहीं किया है बल्कि उसने आपको Block कर दिया है|

NOTE: अगर आपको किसी ने Block किया है, तब वो भी Instagram पर आपका Profile नहीं देख सकता है| अगर आप नहीं चाहते तो आपको उस व्यक्ति को Block करने का जरुरत नहीं है| 

Read This: Instagram Account को Facebook के साथ Link और Unlink कैसे करे?

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

1. किसी व्यक्ति को Instagram पर Block कैसे करे?

किसी व्यक्ति को Instagram में Block करने के लिए उसके Account Page पर जाए, और Three Dots पर Tap करे, फिर Block कर Tap करे और एक बार फिर Block कर Tap करे| Browser से करने के लिए उसके Account Page में और Three Dots पर Tap करे, फिर Block this user पर Tap करे और फिर Block कर Tap करे|

2. किसी व्यक्ति को Instagram पर Unblock कैसे करे?

Instagram पर किसी को Unblock करने के लिए उसके Profile को ढूंड ले और Unblock पर Tap करे| आपने जिन जिनको Block किया है उसका पूरा लिस्ट देखने के लिए Settings and Privacy पर Tap करे और फिर Blocked पर Tap करे|

3. आप किसी व्यक्ति को Instagram पर Block करते है उसके बाद क्या होता है?

किसी Instagram User को Block करने का ये मतलब है की वो आपका Instagram Story, Profile या Posts नहीं देख पाएगा| हालाकि वे अपने Posts में आपके Username को जरुर Mention कर सकते है, लेकिन ये Mention आपके Activity Log में दिखाई नहीं पड़ेगा|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular