क्या आप अपने Accounts में Login नहीं कर पा रहे है क्यूंकि आपके पास Verification Codes नहीं आ रहा है? सबसे पहले ये निश्चित कर ले की आप जहाँ Verification Code लाना चाहते है वो सही Phone Number है| अगर आपको Android में Verification Code नहीं मिल रहा है तब चिंता करने का जरुरत नहीं है| इस समस्या का समाधान आसानी से भी किया जा सकता है| Why i am not receiving verification codes?
Android में Verification Code नहीं मिलने का कारण:
ऐसे कई कारण हो सकता है जिसके वजह से आपको अपने Android Phone में Verification Code नहीं मिल रहा है| उदाहरण के तौर पर:
1. Network Connection नहीं होना|
2. आप गलत Phone Number पर Code लेना चाह रहे है|
3. आपका Text Message Inbox पूरी तरह से Full हो चूका है|
4. आपने अपने Phone में Unknown Senders के Messages को Block किया हुवा है|
5. आपका Phone Carrier उस Message को Block कर रहा है|
Android में Verification Code न आए तो उसे ठीक कैसे करे?
इस समस्या का समाधान करने के लिए निचे बताया गया तरीको को Follow करे:
1. अपने Android Phone को Reboot करे
अपने Device को सिर्फ Restart करने से Phone के बहुत सारे समस्या का समाधान हो जाता है जिसमे network connection errors शामिल है, इसलिए अगर आपके फोन में कोई समस्या आए तो सबसे पहले आप अपने Phone को Restart करके देखे|
2. अपना Phone Number को Check कर ले
Verification Code फिर से भेजने की कोशिश करे| इस बार ध्यान दे की आपने सही Phone Number दिया है|
3. Airplane Mode को On और Off करे
अगर आपका Phone, Airplane Mode में है तब आपके पास कोई Message नहीं आएगा| तो इस Feature को On और Off करके देखे और निश्चित कर ले की आपका Phone का Airplane Mode आपने Off किया हुवा है|
4. ये निश्चित कर ले की आप Calls और Messages को Receive कर सकते है
Phone में Text Messages को Receive करने के लिए आपको Mobile Data या WiFi से Connect होने का जरुरत नहीं है, लेकिन Text Messages को रिसीव करने के लिए आपको cell phone reception का जरुरत पड़ता है| Text Message आपके Carrier के Cell Signal में आता है, Internet से नहीं|
अगर आपके Phone के cellular connection में कोई Bar नहीं है, तब आप किसी दुसरे जगह पर जाकर देखे|
Read This: Android में Screen Flickering को कैसे ठीक करे
5. अपने Inbox के Text Messages को Delete करे
अगर आपका Inbox पूरा Full हो चूका है, तब आपको नया Messages नहीं मिलेगा| ऐसा होने से आपको एक Notification जरुर मिलता है, लेकिन अगर आपको लग रहा है की आपका Inbox पूरा Full हो चूका है तब आप बिना काम वाले Messages को Delete कर ले|
6. Unknown Senders को Unblock करे
अगर आप Unknown Numbers को Block कर देंगे, तब आपको Verification Texts नहीं मिलेगा, तो ये निश्चित कर ले की Unknown Senders आपको Message कर सकता है|
अपने Phone App में three dots > Settings > Blocked Numbers पर Tap करे| Unknown का सामने वाला Switch अगर ON है तब उसपर Tap करके उसे OFF कर ले|
7. अपने Cell Phone Carrier के साथ एक बार संपर्क करे
आपके Plan के आधार पर ये तय होता है की आपको किस प्रकार का Message प्राप्त होगा| अगर आपको इस बारे में पता नहीं है, तब अपने Provider को संपर्क करे और उनसे पूछे की क्या आपका Plan आपके Phone में Text Messages को आने से रोकता है|
8. अपने Account को Verify करने के लिए अन्य तरीको का पालन करे
कई Apps और Services में Verification Texts के अलावा कई अन्य विकल्प दिया जाता है| उदाहरण के तौर पर आप उस Verification Code को अपने Email पर भी ले सकते है|
अक्सर पूछा जाने वाला सवाल:
Android में SMS को चालु कैसे करे?
सबसे पहले Phone के Settings में जाए, फिर Apps पर click करे, फिर Messages पर click करे, फिर SMS पर click करे और अंत में फिर Messages पर click करे| Messages को On कर दे जिससे आपको Message मिलना चालु हो जाएगा|
Two-factor authentication क्या है?
Two-factor authentication एक प्रक्रिया है जिससे आप ये निश्चित कर सकते है की आपके Site या Account का एक्सेस सही लोगो को मिले| इसके पीछे का कारण ये है की अगर किसी को आपके द्वारा उपयोग किया जाने वाला Site का नाम और पासवर्ड पता भी है (मान लीजिए आपके Bank Account का) तब भी वो आपके Account में Login नहीं हो पाएगा क्यूंकि सबसे पहले आपके Number या Email पर एक Code आएगा|