हालाकि Mouse से Computer चलाना बहुत ही आसान हो जाता है , लेकिन मै जितना हो सके Keyboard का उपयोग करता हूँ | आखिर क्यूँ ? ताकि मै हर काम तेज़ी से कर सकूँ | अगर आप Keyboard को ज्यादा चलाना पसंद करते है तो आपको Windows 10 कुछ महत्वपूर्ण Shortcuts के बारे में पता होना चाहिए | निचे हमने उनमे से ही कुछ Windows 10 का Keyboard Shortcuts के बारे में बताया है जिससे हम उम्मीद करते है की आपका काम पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा | Windows 10 Keyboard Shortcuts in Hindi |
Read This: Windows 10 Login स्क्रीन इमेज को कैसे Change करे
Read This: 40 Short Keys जो Computer पर इन्टरनेट आसान बना दे
Windows 10 KeyBoard ShortCuts in Hindi
1. Windows + D – इस KeyBoard Shortcut की मदद से आप अपने Computer में खोले गए किसी भी विंडो को Minimize कर सकते है | और फिर इसी Shortcut से आपने जिस विंडो को Minimize किया है उसे Maximize भी कर सकते है |
2. Alt + Tab – इस Shortcut से आपके Computer में खुले सभी window का Preview आपको देखने को मिलता है | फिर आपको Alt को दबाए रखना है और जिस विंडो को खोलना है उसपर Tab के बटन को ले जाना है और वोह window खुल जाएगा |
3. Ctrl + Alt + Tab – इस Shortcut से आपको अपने Computer में खुले सभी Apps देखने को मिल जाएगा | ये आपको Alt + Tab जैसा लग रहा होगा | लेकिन ये अलग है इसमें Key को छोड़ने पर भी ये गायब नहीं होता है | इसमें आप आसानी से अपना समय लेकर किसी भी window को खोल या बंद कर सकते है |
4. Windows + Ctrl + D – Windows 10 में Virtual Desktops सबसे बेहतरीन Features में से एक है | इस Keyboard Shortcut की मदद से आप एक नया Virtual Desktops खोल सकते है |
5. Windows + Ctrl + Left or Right Arrow Key – यदि आपने अलग अलग कामो के लिए कई सारे Virtual Desktops को खोल कर रखा है तो उस Desktop में जाने के लिए इस Keyboard का इस्तेमाल करे |
6. Windows + Ctrl + F4 – आप Virtual Desktops को बंद करने के लिए इस Keyboard का इस्तेमाल कर सकते है | चिंता न करे , Virtual Desktops में खुला हुवा कोई भी Program आपके Main Desktop में चला जाएगा |
7. Windows + Tab – इस Keyboard की मदद से आप अपने Computer में खुले सभी Programs और Virtual Desktops को देख पाएँगे |
8. Windows + I – इस सरल सा Keyboard Shortcut की मदद से आप आसानी से अपने पुरे Settings Window को खोल पाएँगे | क्यूंकि Microsoft धीरे धीरे अपने सभी Control Panel के Items को आधुनिक Settings App में एककृत कर रहा है , जिसके लिए ये Shortcut बहुत ही उपयोगी है |
9. Windows + A – इस Keyboard की मदद से आप आसानी से अपने मौजूदा Notifications को देख सकते है | आपको Taskbar के छोटे से Icon पर क्लिक करने का कोई जरुरत नहीं है |
10. Windows + S – Cortana को तेज़ी से Launch करने के लिए आप इस Keyboard Shortcut का इस्तेमाल कर सकते है | Cortana खुल जाने के बाद आप उसमे अपना Search Query को टाइप कर सकते है |
11. Windows + Alt + G – अगर आप अपने मौजूदा प्रोग्राम या Game Window के गतिविधियों को रिकॉर्ड करना चाहते है तो आप इस Keyboard Shortcut का इस्तेमाल कर सकते है | ये Game DVR को Launch कर देगा और आपके Active Window के गतिविधियों को रिकॉर्ड करना शुरू कर देगा |
12. Windows + Alt + R – Game DVR को शुरू करने के बाद आप इस Keyboard की मदद से मौजूदा Program या Game Window के गतिविधियों का Recording को बंद कर सकते है |
13. Ctrl + A – ( Command Prompt में ) आपमें से ज्यादातर लोगो को इस Shortcut के बारे में पता होगा | ये Active Window में हर चीज़ को Select कर देता है | Comment Prompt में भी ये Shortcut वोही करता है , सभी Text को Select करता है |
हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट Windows 10 Keyboard Shortcuts in Hindi आपके लिए मददगार साबित हो | अगर आपको लगता है की हमे Windows 10 के किसी Shortcut को छोड़ा है तो Comment करके जरुर बताए | अगर आपको ये पोस्ट मददगार लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे |