HomeTIPS & TRICKSLoan पर Phone कैसे ले बिना ब्याज के

Loan पर Phone कैसे ले बिना ब्याज के

- Advertisement -

दोस्तों, अभी जमाना है Smartphone का लेकिन आप तो जानते है की मोबाइल फ़ोन की दुनिया में एक पर एक मोबाइल हर महीने लांच होता है और एक से एक feature रहता है ऐसे में आप भी सोचते होंगे की अगर मोबाइल ख़रीदे तो ढंग का मोबाइल ख़रीदे ताकि 1 से 2 साल तक ये फीलिंग न हो की कुछ दिन रुक जाता तो अच्छा मोबाइल ले लेता लेकिन जो भी है , अगर आप मोबाइल खरीदना ही चाहते होंगे तो 15000 से 20000 के बीच का लेकिन हो सकता है की इतने पैसे न हो आपके पास |अगर आपके पास इतने पैसे नही है तो कैसे खरीदेंगे मोबाइल ?

Read This: बिना Phone Number के IMO Account कैसे बनाए

आप तो जानते है की हमेशा लोगों के पास पैसा नही रहता है ऐसे में आपके दिमाग में चलता होगा की कैसे मोबाइल ख़रीदे ?? काश कोई रास्ता उपाय होता तो मनपसंद मोबाइल खरीद लेते |

क्या क़िस्त (EMI) पर मोबाइल मिलेगा ?

अच्छा आप तो जानते है की अगर आप कोई गाडी खरीदने जाते है तो या तो कैश में खरीद सकते है या Finance Company से Finance करवा के गाडी खरीद सकते है, इसी तरह आपके दिमाग में चलता होगा की क्या मोबाइल फ़ोन को क़िस्त मतलब EMI पर खरीदा जा सकता है ? तो इसका जबाब है , हाँ आप आसानी से क़िस्त पर कोई भी मोबाइल फ़ोन खरीद सकते है |

क़िस्त पर मोबाइल फ़ोन खरीदने के लिए आपको कोई भी Online Shopping जैसे की Amazon या Flipkart पर जायेंगे तो आप अपना Credit Card का इस्तेमाल करके कोई भी सामान क़िस्त पर खरीद सकते है |अगर आपके पास Credit Card नही है तो कैसे EMI पर सामान को खरीद सकते है ?

पहले तो ये था की अगर आप क़िस्त पर सामान खरीदना चाहते है तो आपके पास Credit card होना एकदम जरूरी था लेकिन अब ऐसा नही है क्योकि अब तो बहुत सारी FIntech कंपनी आपको Loan देती है जिससे आप एक बार में मोबाइल या TV या कोई भी सामान Online Shopping साईट से खरीद लीजिये और फिर आप Installment में पैसा EMI base पर देते रहिये | कैसे मिलेगा बिना Credit Card के EMI पर सामान ? कौन देगा EMI पर Loan? एक बहुत ही पोपुलर कंपनी है जिसका नाम है ZestMoney यही देगा आपको Loan

ZestMoney Kya Hai?

ZestMoney, Camden Town Technologies Pvt Ltd के द्वारा जिसके तहत आपको बिना Credit Card के ही Online कोई भी सामान जैसे की Mobile Phone, TV camera मतलब की कुछ भी खरीद सकते है |

मैंने खुद ZestMoney का इस्तेमाल किया है और इसकी सर्विस बहुत अच्छी है, चूँकि मैंने इसका इस्तेमाल Nokia का Nokia 6.1 Plus खरीदने के लिए किया जो की Flipkart से लिया था इसलिए मै आपको सारी जानकारी Details में बता देता हूँ ताकि आप भी इसको ले सकते है

कैसे काम करता है ZestMoney?

इसमें आपको सबसे पहले अप्लाई करना होगा और जब आपका Loan Approve हो जायेगा तो आपको 20000 का Credit मिलेगा और अगर आप Amazon से खरीदना चाहते तो आपको Amazon के लिए मिलेगा और अगर आप FlipKart से खरीदना चाहते तो Flipkart के लिए मिलेगा |

फिर उस Voucher का इस्तेमाल आप Shopping साईट जैसे Amazon या Flipkart पर जा कर जब Payment करेंगे तो वहां पर Add कर देंगे तो आपको एक भी रुपया देने की जरूरत नही होगी और आपका सामान आपके पास मिल जायेगा क्योकि Voucher से Payment हो चूका रहेगा|

ZestMoney से Loan कैसे Approve होगा ?

आपको तो सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर से एक Zestmoney का Account Open करना होगा फिर आपका अपना सारा Document Upload करना होगा जिसमे से आपको PAN card का फोटो और Aadhar Card का फोटो Upload करना होगा और जब आपका Profile Submit हो जायेगा तो उसके बाद आता है असली चीज जिसमे से आपको अपने बैंक Account का Statement Upload करना होगा लेकिन उससे पहले आपको सारी Details भरनी होगी जैसे की आपका इनकम कितना है और कितना क़िस्त भर सकते है|

ये सब करने के बाद आपका लोन Approve का मेल और मोबाइल पर Message आएगा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular