HomeTIPS & TRICKSGoogle Location Tracking को कैसे बंद करे

Google Location Tracking को कैसे बंद करे

- Advertisement -

Users हमेशा ‘location history’ या ‘location services’ को बंद कर देते है और सोचते है की Google अब उन्हें ट्रैक नहीं कर रहा है | और साथ ही Users ये भी सोचते है की Google अब उनके Device से किसी तरह के Location Data का इकठ्ठा नहीं कर रहे है , लेकिन ये सच नहीं है | Associated Press के हालही में आए एक रिपोर्ट से पता चला है की Google हमारे Location को Track करता है ताकि वे Location और Advertising के आधार पर हमें व्यक्तिगत Search Results दे पाए|

Read This : अपने Smartphone से Photo का Location कैसे पता करे – Full Guide in hindi

Location Toggle को बंद करने के बाद भी Google अपने Services जैसे weather , maps , search और IP Adress के आधार पर Location Track करता है | हालाकि Location Tracking को बंद करने के बाद भी ये आपको चेतावनी देता है की Google के अन्य सेवाएँ जैसे ‘Search और Maps’ के गतिविधियों के आधार पर आपका कुछ Location Data को save किया जाता है |

Read This : Google Map का उपयोग Offline कैसे करे – Full Guide in Hindi

Read This : Google Account को Android Phone में Add , Remove और Change कैसे करे

इसे बंद करने के लिए Users को अपने Google Account का Service ”Web and App Activity”  को Turn off करना पड़ेगा | इसकी मदद से Google आपके Location Data और Location History को Track नहीं कर पाएगा |

अगर आप इसे करने के बारे में जानना चाहते है तो निचे बताए गए तरीको को Step by Step जरुर Follow करे |

Google Location Tracking ko kaise band kare

On iPhone :

1. निचे दिए गए Link पर क्लिक करे जिससे आपका Google का ‘Activity Controls’ Page खुल जाएगा |

2. Activity Controls page को खोलने के लिए this link पर क्लिक करे | और उस Page में ‘Web & App Activity’ Button को बंद कर दे |

3. अब थोड़ा और निचे Scroll करे और ‘Location History’ Button को Off कर दे |

अब आपका Location Tracking बंद हो चूका है |

On Android :

1. सबसे पहले अपने फोन के ‘Settings’ Tab को खोले और फिर ‘Google’ के Option पर क्लिक करे |

2. अब ‘Google Account’ पर क्लिक करे |

3. अब ‘Data & Personalization’ Tab पर क्लिक करे |

4. तब आपको ‘Web & App Activity’ और ‘Location History.’ को खोलने का Button दिखेगा | दोनों को खोले और Turn Off कर दे |

अब आपका Android Phone में Location Tracking बंद हो चूका है |

हम उम्मीद करते है की आप Google Location Tracking ko band kaise kare के बारे में जान गए होंगे | अगर आपको आपको ऐसी ही पोस्ट आगे भी पढ़ना है तो हमारे ब्लॉग के Notification Bell को दबा दे | और अगर आप हमसे इस बारे में कुछ पूछना चाहते है तो निचे कमेंट करके जरुर बताए |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular