Images ka Location kaise Pata kare
आज के समय के ज्यादातर Smartphone आपके Basic Information जैसे की Photo Mode , Shutter Speed , ISO , Aperature और Smartphone से लिए हुए Photo का Location Details को Save करता है | GPS Technology के मदद से Smartphone Camera Picture में Location Tag को Autometically Add कर देता है |
कई बार ऐसा समय आता है जब हम ये सोचते है की हमारे Smartphone से लिए गए जो पुराने Photos है उस सब का Location क्या है | लेकिन हमें इसका पता करने में मुशकिल होता है | निचे हम कुछ Tips बताएँगे जिससे आप अपने Smartphone से लिए हुए Photos का Exact Location जान सकते है |
इन Steps को Follow करने से पहले कुछ चीज़े है जो आपको ध्यान में रखना होगा | आपको अपने Location Tag को Save करने के लिए Location Tag या GPS Tag को Enable करना होगा | और GPS Feature का इस्तेमाल करने के लिए आपके Camera App में कुछ जरुरी Permission होना होगा |
Location Tag को Enable करने का तरीका
For Android Users :
1. Camera App को खोले |
2. Camera App के Setting में जाए |
3. ‘Location tag’ या ‘Save location’ के Option को खोजे और उसे Enable कर दे |
For IOS ( IPhone/IPad ) Users :
1. Setting को खोले और Privacy Option में जाए |
2. ‘Location services’ को Turn On कर दे |
3. फिर निचे Scroll करे और ‘Camera’ Option पर Tap करे और ‘While Using the App’ option को Select करे |
Image का Location जानने का तरीका
On Android Smartphone :
1. Default Gallery App को Open करे और Image को Select करे |
2. दाई तरफ ऊपर दिख रहे three-horizontal dot पर Tap करे |
3. फिर ‘Info’ या ‘details’ option को Select करे ( ये इसपर निर्भर है की आप कौन सा Gallery App का इस्तेमाल कर रहे हो ) |
4. यहाँ पर आपको Image का Location देखने को मिलेगा साथ ही और कई Details जैसे की size, shutter speed, ISO भी देखने को मिलेगा |
On IOS ( iPhone/iPad ) Devices
1. Photos App को Launch करे और Albums Tab में जाए |
2. फिर Places पर Tap करे जिससे आप सभी Images का Map पर पता लगा पाएँगे |
3. Exact Location जानने के लिए किसी भी Image पर Tap करे |
तो दोस्तों अगर ये Post अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी Share करे | और अगर आप हमसे इस बारे में कुछ भी पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में पूछ सकते है | और हमारे इस Blog के Notification को Subscribe कर ले ताकि हमारा लेटेस्ट Post आपको जल्द से जल्द मिल जाए |