इसमें कुछ कारण हो सकता है की क्यूँ आप Whatsaap पर अपना Phone Number को बदलना चाहते है | अगर आपने अपना Phone Number Whatsapp पर Change कर लिया है तो अब समय है की इस बारे में आपके Contacts को पता चले | ये एक मुशकिल काम लग रहा है लेकिन Whatsapp ने इस Process को बहुत ही आसान कर दिया है | Whatsapp par number change kaise kare ?
Whatsaap एक ऐसा Option Offer करता है जिससे आपके Phone Number के Change होने के बाद आपके Contacts को इसका Notification मिल सके | ये Notification सिर्फ उन्ही Contacts को मिलेगा जो आपके Whatsapp पर है | दुसरे जगहों के Contacts को इसका कोई Notification नहीं मिलेगा |
Whatsapp पर Phone Number Change कैसे करे
Whatsapp पर अपना Phone Number Change करना बहुत ही आसान है | सबसे पहले Whatsapp खोले और ऊपर दाई तरफ दिख रहे 3 Vertical Dots पर Click करे | फिर “Settings > Account > Change number.” को चुने |
अब Whatsapp आपको एक Information दिखाएगा जो ये बताएगा की आपका सभी Settings , Group , Account Info नए Number पर Transfer होगा | साथ ही आपको ये भी Prove करना होगा की आपका नया Phone Number Text Messages को Receive करेगा , और ये कोई परेशानी वाली बात नहीं है |
एक बार आपने अपना Phone Number Enter कर लिया , फिर उसे Double-Check जरुर कर ले जिससे पता चल जाए की आपका Number सही है | फिर Next पर Tap करे , और Whatsapp आपको Warning देगा की आप अपना Number Change करने वाले है | Option को Toggle On करना न भूले जो आपके Contacts को ये बताएगा की आपने Number Change कर लिया है |
फिर आपको ये तय करना है की Whatsapp किन Contacts को Notify करे | इसमें आपको 3 विकल्प मिलेगा All Contacts , Contacts I have chats with और Custom | आपको अपने पुराने Whatsapp Account को Erase करने के बारे जड़ा भी चिंता नहीं करना है क्यूंकि ये काम App Autometically कर देगा |
Changing Phones but not Phone Numbers
अगर आप Android Phone से IPhone में Switch कर रहे है , लेकिन अपने पुराने Number से ही तो आप अपने Account Information को रख सकते है | लेकिन आप अपने Messages को नहीं रख पाएँगे | यदि आप Android Phone से IPhone में Migrate कर रहे है या फिर IPhone से Android Phone में Migrate कर रहे है तो आप अपने सभी Messages को खो दोगे |
अगर आप Android Phone से दुसरे Android Phone में Switch कर रहे है तो आप अपने Messages को Backup Feature की मदद से Restore कर सकते है | Open “WhatsApp -> Settings -> Chats -> Chat Backup.”| Mobile Data को Save करने के लिए आप ”Back up Over ” में ” WiFi Only ” का Option Select कर सकते है |
अगर आपके पास Google Account नहीं है तो आप अपने Chats को Drive में Save कर सकते है | “Add account” option पर Tap करे | “Back up to Google Drive” पर Tap करने से आप ये Set Up कर सकते है की आप कितने समय में Chats को Update करना चाहते है |
तो दोस्तों अगर ये Post अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी Share करे | और अगर आप हमसे इस बारे में कुछ भी पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में पूछ सकते है | और हमारे इस Blog के Notification को Subscribe कर ले ताकि हमारा लेटेस्ट Post आपको जल्द से जल्द मिल जाए |
Aapne bahut achhi jaankari share kiya hai. Thanks!
Bahot hi badiya post share ki hai sir aapne
Good work thanks for information
Good post brother, keep sharing us
thanku bhai aapne bhaut acche se samjhaya