HomeSOCIAL MEDIAWhatsapp पर अपना Phone Number कैसे Change करे - Full Guide in...

Whatsapp पर अपना Phone Number कैसे Change करे – Full Guide in Hindi

- Advertisement -

इसमें कुछ कारण हो सकता है की क्यूँ आप Whatsaap पर अपना Phone Number को बदलना चाहते है | अगर आपने अपना Phone Number Whatsapp पर Change कर लिया है तो अब समय है की इस बारे में आपके Contacts को पता चले | ये एक मुशकिल काम लग रहा है लेकिन Whatsapp ने इस Process को बहुत ही आसान कर दिया है | Whatsapp par number change kaise kare ?

Whatsaap एक ऐसा Option Offer करता है जिससे आपके Phone Number के Change होने के बाद आपके Contacts को इसका Notification मिल सके | ये Notification सिर्फ उन्ही Contacts को मिलेगा जो आपके Whatsapp पर है | दुसरे जगहों के Contacts को इसका कोई Notification नहीं मिलेगा |

Whatsapp पर Phone Number Change कैसे करे 

Whatsapp पर अपना Phone Number Change करना बहुत ही आसान है | सबसे पहले Whatsapp खोले और ऊपर दाई तरफ दिख रहे 3 Vertical Dots पर Click करे | फिर  “Settings > Account > Change number.” को चुने |

अब Whatsapp आपको एक Information दिखाएगा जो ये बताएगा की आपका सभी Settings , Group , Account Info नए Number पर Transfer होगा | साथ ही आपको ये भी Prove करना होगा की आपका नया Phone Number Text Messages को Receive करेगा , और ये कोई परेशानी वाली बात नहीं है |

एक बार आपने अपना Phone Number Enter कर लिया , फिर उसे Double-Check जरुर कर ले जिससे पता चल जाए की आपका Number सही है | फिर Next पर Tap करे , और Whatsapp आपको Warning देगा की आप अपना Number Change करने वाले है | Option को Toggle On करना न भूले जो आपके Contacts को ये बताएगा की आपने Number Change कर लिया है |

फिर आपको ये तय करना है की Whatsapp किन Contacts को Notify करे | इसमें आपको 3 विकल्प मिलेगा All Contacts , Contacts I have chats with और Custom | आपको अपने पुराने Whatsapp Account को Erase करने के बारे जड़ा भी चिंता नहीं करना है क्यूंकि ये काम App Autometically कर देगा |

Changing Phones but not Phone Numbers 

अगर आप Android Phone से IPhone में Switch कर रहे है , लेकिन अपने पुराने Number से ही तो आप अपने Account Information को रख सकते है | लेकिन आप अपने Messages को नहीं रख पाएँगे | यदि आप Android Phone से IPhone में Migrate कर रहे है या फिर IPhone से Android Phone में Migrate कर रहे है तो आप अपने सभी Messages को खो दोगे |

अगर आप Android Phone से दुसरे Android Phone में Switch कर रहे है तो आप अपने Messages को Backup Feature की मदद से Restore कर सकते है | Open “WhatsApp -> Settings -> Chats -> Chat Backup.”| Mobile Data को Save करने के लिए आप ”Back up Over ” में ” WiFi Only ” का Option Select कर सकते है |

अगर आपके पास Google Account नहीं है तो आप अपने Chats को Drive में Save कर सकते है | “Add account” option पर Tap करे | “Back up to Google Drive” पर Tap करने से आप ये Set Up कर सकते है की आप कितने समय में Chats को Update करना चाहते है |

तो दोस्तों अगर ये Post अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी Share करे | और अगर आप हमसे इस बारे में कुछ भी पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में पूछ सकते है | और हमारे इस Blog के Notification को Subscribe कर ले ताकि हमारा लेटेस्ट Post आपको जल्द से जल्द मिल जाए |

RELATED ARTICLES

5 COMMENTS

Comments are closed.

- Advertisment -

Most Popular