HomeTIPS & TRICKSGoogle Account को Android Phone में Add , Remove और Change कैसे...

Google Account को Android Phone में Add , Remove और Change कैसे करे

- Advertisement -

Google Account एक User Account है जिसका जरुरत हमें Google के Online Services जैसे की Gmail , Google+ , Google Hangouts और Blogger को Access या Authentication करने के लिए जरुरत पड़ता है | बहुत से Google Products ऐसे है जिसमे Account का जरुरत नहीं पड़ता है जैसे की Google Search , Youtube , Google Books , Google Finance और Google Maps | हालाकि Youtube में Videos Upload करने या फिर Google Maps में Edit करने के लिए आपको Google Account का जरुरत पड़ता है | किसी  भी नया Smartphone खरीदने के बाद आपको उसमे Google Account बनाने का जरुरत पड़ता है | और अगर किसी के पास पहले से ही Google Account है , तो वो उसे अपने नए फोन में जरुरु Set Up कर सकते है | तो यहाँ हम आपको बताएँगे Google Account को Android Phone में Add , Remove और Change करने के बारे में |

Read This : Gmail Message को दुसरे Account में कैसे Forward करे – 10 Steps to Follow

  Google या Gmail Account को Android Phone में कैसे Add करे 

1. अपने फोन के Settings में जाए |

2. Settings में जाने के बाद आपको Accounts का विकल्प मिलेगा |

3. जब आप Accounts Tab खोलेंगे , तो आपको अपने सोशल मीडिया, ईमेल और स्टोरेज खातों की एक सूची मिल जाएगी |

4. सूची के नीचे, आपको “Add Account ” का विकल्प मिलेगा | उस पर क्लिक करे |

5. Account Tab में आपने जो जो App देखा ये हर उन Apps के लिए Account जोरने में मदद करेगा | अब Google पर क्लिक करे |

6. फिर अपने Account का Email या Phone Number और Password दर्ज करे | आप Create a New Account पर क्लिक कर नया Account भी बना सकते है |

7. अब नया Account आपके फोन में दिखने लगेगा | Google Tab में जाकर आप अपने सारे Accounts देख सकते है |

Google या Gmail Account को Android Phone में Change करने का तरीका 

1. अपने फोन की Settings में जाकर Google Tab पर क्लिक करे |

2. Google Tab में जाने के बाद Search and Now पर क्लिक करे |

3. Search and Now पर क्लिक करने से आपको Account and Privacy का विकल्प मिलेगा | उस पर क्लिक करे |

4. Account and Privacy Tab के अन्दर आपको Google Account का विकल्प मिलेगा | उस पर क्लिक करे | फिर एक मेनू खुलेगा जहां आप अपना पसंदीदा Account चुन सकते हैं | आप “Sign Out ” विकल्प पर क्लिक करके यहां अपने Account को Log Out करने का विकल्प चुन सकते हैं |

Google या Gmail Account को Android Phone से Remove करने का तरीका 

1. फोन के Settings में जाए |

2. Settings में जाकर Accounts Tab पर क्लिक करे |

3. फिर Google पर क्लिक करे |

4. जिस Account को डिलीट करना चाहते है उसे चुन ले |

5. दाईं तरफ ऊपर दिख रहे 3 Dots पर क्लिक करे | फिर Remove Account पर क्लिक करे |

यह सुनिश्चित करें कि आप ऐसा करना चाहते हैं, क्योंकि  यह उस Account में Store किया गया सभी Contacts और जानकारी को डिलीट कर देगा |

तो दोस्तों अगर आपको ये Post अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी Share करे और हमारे Blog के Bell को दबा दे ताकि हमारा Latest Post आपको जल्द से जल्द मिल जाए | और अगर आपको इस बारे में हमसे कुछ पूछना है Comment करके जरुर बताए |

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Comments are closed.

- Advertisment -

Most Popular