HomeTIPS & TRICKSअपने Google Account को कैसे Delete करे

अपने Google Account को कैसे Delete करे

- Advertisement -

दोस्तों इस Post में हम बात करेंगे की कैसे आप अपने Google Account को Delete कर सकते है | लगभग सभी एंड्राइड यूजर के पास Google का अकाउंट होगा ही | अगर आप चाहते है की आप अपना अकाउंट Delete कर ले तो ऐसा आसानी से संभव है | Google आपके बारे में बहुत अधिक जानता है, आपके ब्राउज़िंग इतिहास पर बहुत लंबे समय तक जासूसी कर रहा है | और आपके द्वारा हर दिन उपयोग किए जाने वाले ऐप्स के प्रभाव का एक अस्वास्थ्यकर स्तर का सामना करता है |  तो ये समय है की आप अपना Google Account को Delete कर ले | Google Account ko delete kaise kare ?

Read This: Google Account को Android Phone में Add , Remove और Change कैसे करे

अगर आप किसी Online Account को Delete करना चाहते है तो ये इतना आसान नहीं है | आप जादातर इन एकाउंट्स को Disable कर सकते है | सौभाग्य से , आपका Google Account को हटाना आसान है | तो आइये जानते है इसका तरीका |

Step 1: सबसे पहले accounts.google.com में जाए |

Step 2: अपना Google Account Credentials  दर्ज करें और Sign In करे |

Step 3: फिर Account Preferences में जाए और Account या Services को Delete करे |

Step 4: अगली स्क्रीन में Delete Google Data and Account को सेलेक्ट करे |

Step 5: Google आपको आपके Username और Password के लिए संकेत देगा |

Step 6: उसके बाद आपके पास एक E-mail आएगा जो ये बताएगा की आपका Account Delete हो चूका है |

Step 7: अब आए हुए लिंक को Click कर इस क्रिया को पूरा करे |

अगर आपने अपना मन बदल लिया और अपने Account को recover करना चाहते है , तो ऐसा तब ही संभव होगा जब आप तेजी से काम लेंगे | आप Account<Google<signin<recovery में जाए और अपना पूरा Gmail दर्ज करे | यदि Recovery संभव है, तो Google तुरंत या अपने पुराने बैकअप पते पर एक ईमेल के माध्यम से आपको सूचित करेगा।

दोस्तों अगर आपको ये Post अच्छा लगा तो इस Blog के Subscriber वाले Bell बटन को दबा दे ताकि हमारा लेटेस्ट पोस्ट आपको जल्द से जल्द मिल जाए | और इस बारे में आप हमसे कुछ पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में पूछ सकते है |

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular