लगभग हर दिन हमें पॉवर बैंक से जुरे कई सवाल सुनने को मिलते है – ये काम कैसे करता है , इसका उपयोग कैसे करे इत्यादि | पॉवर बैंक से जुरे और भी कई सवाल है जो शायद आपको सुनने को मिलता होगा | यहाँ हम पॉवर बैंक के बारे में पूछे जाने वाले 5 महत्वपूर्ण सवालों का जवाब देंगे |
Must Read: Bluetooth 5.1 क्या है और इसमें क्या क्या बदलाव है ?
Must Read: Wired vs Wireless – कौन सा Mouse आपके लिए सही है ?
Must Read: Bloatware क्या है और ये फोन में क्यूँ Installed रहता है ?
Must Read: इन्टरनेट से जुड़े 25 रोचक तथ्य |
1. पॉवर बैंक का बैटरी क्षमता हमें क्या बताता है ?
Power Banks अलग अलग साइज़ में आता है और उसका mAh उसके बैटरी के कुल क्षमता के बारे में बताता है | दुसरे शब्दों में कहे तो पॉवर बैंक जितना ज्यादा mAh का होगा उसका ऊर्जा उतना ही ज्यादा होगा | उदाहरण के तौर पर iPhone 6 Plus में 2915 mAh का बैटरी होता है – तो अगर आपको इस फोन को फुल चार्ज करना है तो आपके पास पॉवर बैंक का mAh इस फोन के mAh से ज्यादा होना पड़ेगा |
2. क्या सभी पॉवर बैंक लैपटॉप को चार्ज कर सकता है ?
नहीं , सभी पॉवर बैंक लैपटॉप को चार्ज नहीं कर सकता है | ये इसलिए क्यूंकि ज्यादातर पॉवर बैंक में 5V USB Output होता है और लैपटॉप को चार्ज करने के लिए ज्यादा Voltage Output करीब 16V to 20V का जरुरत पड़ता है | ये भी ध्यान रखे की मार्केट में बहुत कम ऐसे पॉवर बैंक है जिसमे इतना Voltage Output मिलता है |
3. पॉवर बैंक का जीवन सीमा कितने दिनों का होता है ?
Lithium-ion और lithium-polymer batteries जो पॉवर बैंक और स्मार्टफोन में उपयोग होता है उसका समय के साथ Capacity कम होते जाता है ( लगभग 200 से 1000 Cycle तक ही इसका बैटरी लाइफ होता है ) | तो इसका मतलब ये हुवा की पॉवर बैंक का mAh जितना ज्यादा होगा उतने धीमे गति से इसका Charge-Discharge Cycle खत्म होगा और उतना ही ज्यादा दिन तक ये टिकेगा | स्मार्टफोन का बैटरी 1 दिन से 2 दिन के अन्दर ख़त्म हो जाता है जिसके वजह से स्मार्टफोन बैटरी का Lifetime पॉवर बैंक से कम होता है |
Charge-Discharge Cycle – बैटरी को 0-100% करना और फिर 100-0% होना |
4. कुछ पॉवर बैंक को चार्ज होने में बहुत ज्यादा समय क्यूँ लगता है ?
ज्यादातर पॉवर बैंक सिर्फ USB से चार्ज होता है और पॉवर बैंक के Capacity के आधार पर उसे फुल चार्ज होने में लगभग 40 घंटे का समय लग सकता है ( मान लीजिये वो पॉवर बैंक जिसका Capacity 20000 mAh से ज्यादा है | Fast Charging के लिए आपके पास ऐसा पॉवर बैंक होना पड़ेगा जिसका Voltage 5V Input से ज्यादा हो |
5. क्या हम पॉवर बैंक के साथ TV देख सकते है ?
इसका जवाब है हाँ | जैसा की हमने Point 2 में बताया की मार्केट में ज्यादातर पॉवर बैंक का सिर्फ 5V USB Output ही होता है | लेकिन कुछ ऐसे Advanced Power Banks भी मौजूद है जिसमे आप सही Voltage को चुन सकते है और बड़े डिवाइस जैसे – Televisions, Picnic Coolers, Fans और Drone Batteries को ऑपरेट कर सकते है | तो आप आसानी से ये सब कर सकते हो बस आपको उतना Voltage Output वाला पॉवर बैंक लेने का जरुरत है |
तो ये थे पॉवर बैंक से जुड़े सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब | हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको अच्छा लगा | अगर आपको इसी तरह का पोस्ट आगे भी पढ़ना है तो हमारे ब्लॉग के Notification Bell को Allow कर ले | और इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे |