HomeTECHNOLOGYBloatware क्या है और ये फोन में क्यूँ Installed रहता है

Bloatware क्या है और ये फोन में क्यूँ Installed रहता है

- Advertisement -

आपने अगर पिछले कुछ सालो में Phone या PC खरीदा है तो आपने ये जरुर देखा होगा की Phone में कुछ ज्यादा ही Apps मौजूद है | हालाकि Phone एकदम नया और Sealed रहता है फिर भी उसमे बहुत सारे Apps Pre-Installed होते है | ऐसा Apps आपका बहुत सारा स्टोरेज पहले से ही खत्म कर देता है | तो आखिर ये है क्या , और ये आपके Phone में Phone को पहली बार Booting करने से पहले से ही क्यूँ Installed रहता है | निचे हम जानेंगे What is Bloatware in hindi के बारे में | What is Bloatware in Hindi ?

What is Bloatware in hindi 

Bloatware कब प्रहार करता है 

इस सॉफ्टवेयर को “bloatware.” के नाम से जाना जाता है | Bloatware का असली परिभाषा है वो सॉफ्टवेयर जो आपके Phone या PC का हद से ज्यादा RAM और Storage को ग्रहण करता है | आज के दिन में इसे सॉफ्टवेयर कहा जाता है जो आपके Phone या PC में आपके मर्ज़ी के बिना Pre-Installed रहता है | इस सॉफ्टवेयर को Bloatware घोषित करने के लिए इसे बहुत ज्यादा RAM या Hard Disk Space लेने का जरुरत नहीं पड़ता है | इसे Bloatware इसलिए कहा जाता है क्यूंकि ये वो Storage ले लेता है जिसमे हम अपने मन-पसंदीदा दुसरे Apps इनस्टॉल कर सकते है |

Bloatware क्यूँ Installed रहता है 

आप जब भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदते है तो उसमे पहले से ही बहुत सारा Apps Pre-Installed रहता है जिसे हम Remove नहीं कर सकते | तो ये Apps आखिर क्यूँ पहले से ही फोन में Installed रहता है ?

ऐसा इसलिए नहीं होता है क्यूंकि स्मार्टफोन कंपनी को लगता है की आप उन Apps का उपयोग करेंगे , बल्कि ये स्मार्टफोन कंपनी का App Company के साथ Agreement रहता है | App Developer अपने Apps को स्मार्टफोन में Pre-Install करवाने के लिए स्मार्टफोन कंपनी को पैसे देते है |

खासकर ये कंपनी नए Users को अपने Apps में कुछ नया Try करने का मौका देते है | इसमें Games होते है जो Users दुसरे Games को Install करने से पहले इसे Try करे | इसमें और भी कुछ Apps होते है जैसे की word processors और PDF viewers | और ये इस उम्मीद से दिया जाता है की Users को इन Apps को Appstore में ढूंडने के बजाय सीधे उनके फोन में Pre-Installed मिल जाए |

क्या आप इसे Remove कर सकते है ? 

ये कुछ बातो पर निर्भर करता है ! कुछ Bloatware Apps जो Windows 10 में Installed रहता है , उसे हम कंप्यूटर के मिलते ही Uninstall कर सकते है | हालाकि स्मार्टफोन में ऐसा करने में थोड़ा कठिनाई हो सकता है | स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अक्सर Pre-Installed Apps को Stock RAM में रखता है | इसका मतलब ये है की वो Apps उनके फोन के System Software का एक हिस्सा है और आप उसे बिना Root Access किए Uninstall नहीं कर सकते |

अगर आप अपने फोन को Root कर पाते है , तो ये आपको कुछ जरुरी Permissions देता है जैसे की System Apps और Bloatware को डिलीट करना | अपने फोन को Root करे , Root Directory में जाए और Bloatware को क्लीन करे जिससे आपका काफी Storage Space खाली होगा |

Bloat को Beat करना 

Bloatware एक बहुत कष्टदायक परेशानी है | लेकिन कुछ Users ये नहीं समझते की फोन में कई सारे ऐसे Pre-Installed Apps क्यूँ है जिसे हम Uninstall नहीं कर सकते है | अब आपको पता चल गया होगा की Bloatware कैसे काम करता है और हम इससे कैसे बाख सकते है |

हम उम्मीद करते है की आपको What is Bloatware in hindi की पूरी जानकारी मिल गई होगी |

तो दोस्तों अगर ये Post अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी Share करे | और अगर आप हमसे इस बारे में कुछ भी पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में पूछ सकते है | और हमारे इस Blog के Notification को Subscribe कर ले ताकि हमारा Latest Post आपको जल्द से जल्द मिल जाए |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular