ये समस्या बहुत से स्मार्टफोन उजर्स का है की उनका फोन चलते चलते गर्म हो जाता है | और स्मार्टफोन के गरम होने का सबसे बड़ा कारण है – फोन को चार्ज करना , गेम खेलना और विडियो स्ट्रीमिंग करना | Overheating फोन के हार्डवेयर के प्रॉब्लम के वजह से भी हो सकता है | हालाकि कुछ तरीको का उपयोग करके हम इससे बाख सकते है | निचे उन्ही तरीको के बारे में बताया गया है तो पूरा जरुर पढ़े | तो आइए जानते है phone garam hone ke karan के बारे में |
Phone garam hone ke karan ?
1. फोन को सूरज के सीधे रौशनी से बचाए
सूरज के सीधे रौशनी में फोन ज्यादा देर रहने से गरम हो जाता है | ऐसा ज्यादातर plastic back design phones में होता है | सूत्रों के हिसाब फोन ज्यादा देर सूरज के सीधे रौशनी में होने से फोन का TouchScreen में भी प्रभाव पड़ता है | इसलिए ज्यादा गर्मी के दिनों में फोन को बैग में रखने का सलाह दिया जाता है |
2. चार्जिंग के दौरान फोन को सोफा या बेड पर न रखे
स्मार्टफोन चार्जिंग के दौरान Heat निकालता है | स्मार्टफोन को चार्जिंग के समय बेड या सोफा पर रखने से फोन का तापमान बढ़ जाता है | इसलिए फोन को चार्जिंग के समय किसी कठोर जगह पर रखने का सलाह दिया जाता है |
3. Back Cover या Case को हटा दे
अगर हम अपने फोन को चार्ज कर रहे है और उसमे Back Cover या Case लगा हुवा है तो इससे भी फोन का तापमान बढ़ जाता है | Back Cover या Case को हटाकर चार्ज करने से फोन गर्म होने से बचेगा और ठंडा रहेगा |
4. पूरी रात स्मार्टफोन को चार्ज न करे
हममे से बहुत से लोग फोन को चार्ज में लगाकर पूरी रात छोड़ देते है | ये न सिर्फ हमारे फोन को गरम कर देगा बल्कि साथ ही इससे फोन के बैटरी लाइफ पर भी प्रभाव पड़ता है |
5. उन Apps को हटा दे जो फोन के प्रोसेसिंग पॉवर पर प्रेशर डालता है
ऐसा बहुत सारा Apps होता है जो हमारे फोन के बैकग्राउंड में चलता है जिसके वजह से फोन के प्रोसेसिंग पॉवर पर प्रेशर पड़ता है | Overheating का ये भी एक मुख्या कारण है | तो अच्छा यही है की उन Apps को हमें अपने फोन से हटा देना चाहिए |
6. Third Party Charger या Battery का उपयोग न करे
अगर हो सके तो अपने फोन को Third Party Charger से चार्ज करने से बचे | इसका सीधा प्रभाव फोन के बैटरी पर पड़ता है जिसके फोन Overheat हो जाता है | Third Party Battery के लिए भी यही सलाह दिया जाता है |
हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपके लिए मददगार साबित हो | अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे | और इसके बारे में आपको कुछ पूछना है तो कमेंट करके जरुर बताए |
यह पढ़ना न भूले
1. Google Chrome का उपयोग हिंदी और अन्य भाषाओं में कैसे करे
2. बिना Phone Number के IMO Account कैसे बनाए