HomeSOCIAL MEDIAWhatsapp Account की सुरक्षा कैसे करे ?

Whatsapp Account की सुरक्षा कैसे करे ?

- Advertisement -

क्या आप कभी अपने घर से बाहर जाते है तो घर को खुला छोड़ कर जाते है क्या ? इसका जवाब होगा बिलकुल नहीं | कुछ सावधानियों को नहीं बरत कर आप अपने Whatsapp Account के साथ ऐसा जरुर कर सकते है | Whatsapp safety tips in hindi .

अगर आपने अपने Whatsapp Account का ध्यान नहीं रखा तो कोई और आपके अकाउंट का मेसेज को देख भी सकता है और किसी को मेसेज भी कर सकता है | अगर आपको लगता है की आपके Whatsapp Account में कोई प्रवेश कर चूका है , तो आपको निचे बताए गए चीजों को करना चाहिए |

Whatsapp Web से Logout कर ले 

आपने कभी न कभी Whatsapp web का उपयोग जरुर किए होंगे और आप उसे Logout करना भूल गए होंगे | आप अभी  में Logged In है या नहीं उसे देखने के लिए – आपको अपना Whatsapp खोलना पड़ेगा और दाई तरफ ऊपर दिख रहे 3 Dots पर Tap करना है और फिर Whatsapp Web को Select करना है |

अगर आपने Whatsapp Web से अभी तक LogOut नहीं किया है , नो दिखाए गए इमेज जैसे आपको Logout करने का विकल्प मिलेगा |

अगर आप Logged On ही रहेंगे , तो जिसके पास आपके Whatsapp Web का Access है वो आपके Messages को पढ़ पाएगा | इमेज में दिखाया गया ”Log out from all devices” के विकल्प पर Tap करे जिसके बाद आपका Whatsapp Messages कोई भी नहीं पढ़ सकेगा |

 Account की सुरक्षा के लिए Two-Step Verification को Enable कर ले 

अपने Whatsapp Account का सुरक्षा करने का एक और तरीका है Two-Step Verification को Activate करना | इसे Setup करने के लिए दाई तरफ ऊपर दिख रहे 3 Dots पर Tap करे और Settings में जाए | अब ”Accounts में जाए और “ two-step verification.” पर Tap करे |

Email Whatsapp 

अगर आपका फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है तो ([email protected]) पर Email करके Account को Deactivate कराना बहुत जरुरी हो जाता है | ध्यान रहे की आपके Email का विषय  “Lost/stolen: Please deactivate my account.” ये होना चाहिए | अपने Phone Number को Add करना न भूले | इसके international version में अपने Phone Number को देखने के लिए Settings > Profile में जाए और ये आपको निचे दिखेगा |

Sim Card को Block कर दे 

Email के अलावा ये भी बढ़िया होगा की आप अपने Sim Card को Block करवा दे | ये करने के लिए आपको अपने Service Provider को Call करना होगा और उन्हें अपना IMEI Code देना पड़ेगा | या फिर वे आपसे Sim Card से सम्बंधित अन्य Documents के बारे में पूछ सकते है |

अपने Whatsapp Account से दुसरो को दूर कैसे रखे 

अगर आप चाहते है की किसी दुसरे को आपके Whatsapp Account का Access न मिले तो आप जब भी Whatsapp Web का उपयोग करते है तब अंत में Whatsapp Web से Logout कर ले | समय समय पर देखते रहे की आपका Whatsaap Account कहीं और Login तो नहीं है |

Display को जितने कम समय के लिए Unlocked रखे उतना ही बढ़िया है | इसे करने के लिए Settings > Display > Screen timeout में जाए और 15 seconds, 30 seconds या 1 minute का ही समय रखे | Applock का उपयोग करना भी मददगार साबित होगा | अगर आपका फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है तब भी कोई आपका Whatsapp Chat नहीं पढ़ पाएगा क्यूंकि आपका फोन Locked होगा |

Conclusion 

आपके द्वारा किया गया जरा सा भी चुक से कोई आपका Whatsapp Messages को आसानी से पढ़ सकेगा | तो इसके लिए हमे पहले से ही सुरक्षित रहना चाहिए | क्या आपके साथ कभी ऐसा हुवा है ? Comment करके जरुर बताए | और इसी तरह के जानकारी के लिए इस ब्लॉग के Notification को On कर ले |

Must Read Article 

1. PayTM Password भूल गए तो क्या करे ?

2. Google Account में Two-Step Verification को कैसे Activate करे ?

3. बिना Phone Number के IMO Account कैसे बनाए

4. Loan पर Phone कैसे ले बिना ब्याज के ?

5. Fake Chargers का पता कैसे करे – Full Guide in Hindi 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular