HomeSOCIAL MEDIAWhatsapp के बारे में 15 रोचक बाते | 15 Interesting Facts about...

Whatsapp के बारे में 15 रोचक बाते | 15 Interesting Facts about Whatsapp

- Advertisement -

दुनिया में लगभग हर Internet User को Whatsapp के बारे में पता ही होगा | ये कोई नया बात नहीं है की Whatsapp दुनिया का सबसे मशहुर App में से एक है | दुनियाभर के लोग मोबाइल में सबसे जादा Whatsapp का ही उपयोग करते है | और कई कंपनी इसे अपने Business के लिए भी इस्तेमाल करते है | Brian Acton और Jan Koum ने 2009 में California में Whatsapp का शुरुवात किया था | Brian Acton और Jan Koum पहले Yahoo Company में काम करते थे | तो आइए जानते है Whatsapp के बारे में 15 रोचक बाते जिसे आप शायद नहीं जानते होंगे | Whatsapp facts in hindi ?

Also Read : एक फोन में दो व्हाट्सएप अकाउंट चलने का तरीका

Interesting Facts about Whatsapp

1. Whatsapp के Co-Founders को Facebook द्वारा नौकरी के लिए Reject कर दिया गया था 

बहुत ही कम लोगो को ये पता होगा की Whatsapp के Co-Founders Brian Acton और Jan Koum ने सन 2007 में Yahoo में कर रहे नौकरी को छोड़ दिया था | फिर उन लोगो ने Facebook में नौकरी के लिए अप्लाई किया लेकिन Facebook ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया | और 2009 में इन्होने Whatsapp को Launch किया | और आश्चर्य की बात ये है की सन 2014 में जिस Facebook ने इन्हें रिजेक्ट किया था उसी Facebook ने Whatsapp $19 अरब ( करीब 1,29,000 करोर ) में खरीदा |

2. App का नाम Whatsapp होने का क्या कारण है 

Jan Koum ने इस App का नाम Whatsapp रखने का सुझाव दिया था जो की Whats Up से ली गई है जिसका मतलब होता है बातचीत का शुरुवात होना | अंत का अक्षर App का मतलब है Application |

3. Whatsapp की कमाई कितनी है 

हम सबको पता है की Whatsapp एक Free App है | लेकिन क्या आपको पता है Whatsapp कितना कमाता है ? सिर्फ Google Play Store में Whatsapp को 1 अरब से जादा बार डाउनलोड किया गया है | Whatsapp अपने Users से Subscription के तौर पर हर साल $0.99 चार्ज करता है | हालाकि भारत में ये बिलकुल मुफ्त है |

4. Whatsapp में काम करने वाले लोगो की संख्या कितनी है 

Whatsapp करीब 8 साल पुराना कंपनी है | आपको ये जानकार हैरानी होगी की Whatsapp के 1 अरब से भी जादा Users के लिए सिर्फ 55 कर्मचारी और 50 Engineers ही काम करते है | Facebook के द्वारा Whatsapp का खरीदा जाने के बाद भी एक छोटा टीम इस Amazing App को बहुत अछे से संभाल रहा है |

5. Whatsapp में कितनी बातचीत होती है 

Whatsapp के पास हर दिन 1 अरब से भी जादा Active Users है | Whatsapp में रोज़ 20 करोर से भी जादा Voice Messages भेजा जाता है | एक User हफ्ते भर में औसतम 195 मिनट Whatsapp पर बिताते है |

6. कई भाषाओ का विकल्प 

Whatsapp अभी Android , IPhone , Blackberry और Windows Phone के लिए 32 भाषाओ में उपलब्द है | अभी तक ये एकलौता ऐसा Messaging Service है जो ये सुविधा देता है |

7. Whatsapp में कितना Photos Share किया जाता है 

Whatsapp पर रोज़ 70 करोर से जादा Photos Share किया जाता है और रोज़ 20 करोर से जादा Photos को Trash किया जाता है |

8. Computer में Whatsapp 

Whatsapp ने Web Client January 2015 में शुरू किया था | इससे Users अपने Whatsapp को Computer में भी चला सकते है |

9. क्या Whatsapp आपके किसी तरह के Data को Store करता है 

Whatsapp आपके conversation, images, audios, and videos को अपने Server में स्टोर नहीं करता है | एक बार Message आपके पास पहुँच जाता है उसके बाद Whatsapp के Server पर आपका किसी प्रकार का डाटा मौजूद नहीं रहता है |

10. Whatsapp में किसी भी Company का Ad नहीं लगा है 

रोज़ 1 अरब से भी जादा Active Users होने के बावजूद भी Whatsapp Google , Facebook या Instagram के तरह Advertisement नहीं करता है | Whatsapp अपने Users से साल का Subscription Fees लेते है वही इनकी कमाई है |

11. Whatsapp का Marketing Investment 

सन 2009 में इस App के Launch के बाद , Company ने अभी तक Whatsapp का Promotion या Marketing में एक पैसा भी खर्च नहीं किया है | पूरा Network Users के Interest पर बना |

12.  आप Text Format को बदल सकते हो 

क्या आपको पता है आपने Whatsapp पर जो मेसेज भेजा आप उसका Text बदल सकते हो | ये बहुत ही आसान है |

Text के पहले और बाद में Star ( * ) का इस्तेमाल करने से Text Bold हो जाता है |

Text के पहले और बाद में Tilde ( ) का इस्तेमाल करने से Text बीच से कट जाता है |

Text के पहले और बाद में Underscore  ( _ ) का इस्तेमाल करने से Text Italic Format में बदल जाएगा |

13. हर Contacts को एक साथ Message भेजे 

यहाँ हम Group Conversation की बात नहीं कर रहे है | आप Same Message को अलग अलग Contacts को एक साथ भेज सकते है |

दाई तरह ऊपर दिख रहे 3 Dots पर Click करे और फिर New Broadcast को Select करे | फिर Contacts को Add करे और जो Message लिखना चाहते है वो लिख ले और Send कर दे | आपने जो Message भेजा है वो Message और उसका Reply हर व्यक्ति के Private Chat में दिखाई देगा | आपके Contacts के पास कोई Idea नहीं होगा की वो Message किसी के पास गया है |

14. Profile Picture Prank 

ये एक Amazing Feature है जिसे आप शायद नहीं जानते होंगे | आप अपने दोस्तों का Profile Picture बदलकर उन्हें बेवक़ूफ़ बना सकते है | लेकिन ये सिर्फ एक Prank है क्यूंकि दुसरो का Profile Picture को बदलना इसमें कोई सच्चाई नहीं है |

USB Cable से अपने फोन को Computer के साथ Connect करे |

Go to Whatsapp > Profile Picture Folder |

अपने दोस्त का Profile Pic के नाम को Copy कर ले और Profile Pic को Delete कर दे |

अब Image के Size को 561 x 561 Pixel dimension का बना ले |

उसे डरावना या Funny बना दे जिससे आपका दोस्त दर जाए |

अब Phone में उसे उसका Profile Pic दिखा दे | और अब वो सोच में पर जाएगा |

15. Seen वाले Blue Tick को छिपा दे 

ये सबसे आम परेशानी है जिसे लोगो को सामना करना पड़ता है | जैसे आपने अभी किसी का Message पढ़ लिए और आप उसे अभी रिप्लाई नहीं कर सकते है | तो आप एक ट्रिक से भेजने वाले के पास होने वाले Blue Tick को छुपा सकते है और आपका जब मन तब आप उसे रिप्लाई कर सकते है | Go to Settings > Account > Privacy > Untick Read Receipts.

तो दोस्तों अगर ये Post अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी Share करे | और अगर आप हमसे इस बारे में कुछ भी पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में पूछ सकते है | और हमारे इस Blog के Notification को Subscribe कर ले ताकि हमारा लेटेस्ट Post आपको जल्द से जल्द मिल जाए | 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular