HomeSOCIAL MEDIAFacebook में अपने सभी Photos और Data को एक साथ डाउनलोड करने...

Facebook में अपने सभी Photos और Data को एक साथ डाउनलोड करने का तरीका

- Advertisement -

Facebook में हालही में हुए Data Leak के वजह से बहुत से लोग Facebook को छोड़ने के बारे में सोच रहे होंगे | हालाकि कई लोगो को इससे जादा कुछ फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन कुछ लोगो को बहुत फर्क पड़ सकता है क्यूंकि उन्हें Facebook का आदत लग चूका है | तो ऐसे में जो लोग Facebook को छोड़ने के बारे में सोच रहे है वो ये जरुर चाहते होंगे की उनका शुरुवात से लेकर अब तक का सभी Photos और Data जिसे Facebook ने स्टोर कर रखा वो उन्हें मिल जाए | यदि आप Facebook नहीं भी छोड़ना चाहते है फिर भी आप अपने सभी Photos को एक साथ डाउनलोड कर अपने Computer में Save करके रख सकते है | निचे बताए तरीको से आप ऐसा कर सकते है | Facebook data ko download kaise kare ?

Also Read : Facebook में अपना नाम बदलने का तरीका

Also Read : Aapke facebook Account Me Koi Aur Login Hai Kya Aise Dekhe

Single Photo को Web Browser से डाउनलोड करने का तरीका 

फोटो को पाने के लिए सबसे पहले उस फोटो को खोले और अपने Mouse को उस फोटो पे ले जाए जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है | फिर निचे दिख रहे Options के विकल्प पर क्लिक करे |

फिर आपको बहुत सारे विकल्प मिलेंगे , उसमे से Download के विकल्प को चुन ले , जिससे वो फोटो आपके Computer में डाउनलोड हो जाएगा |

Single Photo को Facebook App में डाउनलोड करने का तरीका 

अगर आप Facebook Mobile App का उपयोग कर रहे है और आपको उसमे से किसी फोटो को Save करना है , तो पहले उस फोटो को खोले जिसे आप Save करना चाहते है |

फिर दाई तरफ ऊपर दिख रहे Three Dots पर क्लिक करे |

फिर Save Photo के विकल्प को चुन ले |

अपने सभी Photos और अन्य Data को डाउनलोड करने का तरीका 

अपने सभी Photos को आप बड़ी ही तेज़ी से अपने Computer में Facebook के Web Version में कर सकते है | डाउनलोड हो जाने के बाद आपका फाइल बहुत बड़ा होने की संभावना है क्यूंकि ये इसपर निर्भर है की आपने Facebook का कितना उपयोग किया है | हालाकि ये फाइल बहुत ही बड़ा होगा इसलिए इसका Mobile Phone में सपोर्ट करने का संभावना बहुत कम है |

1. स्क्रीन के ऊपर दिख रहे Blue Facebook Bar जो की दाई तरफ होगा , उसके Arrow पर क्लिक करे |

2. Settings को चुने |

3. फिर लिस्ट के निचे आपको “Download a copy of your Facebook data” का विकल्प मिलेगा | उस पर Click करे |

4. फिर Download Archive को Select करे | आपके Privacy के सुरक्षा के लिए ये आपसे आपका Password मांगेगा |

5. फिर Start Archive पर Click करे |

6. जब आपका फाइल पूरा डाउनलोड हो जाएगा तो आपको एक Notification और एक Email मिलेगा की ये Complete हो चूका है | इसमें 10 से 15 मिनट लग सकता है | या फिर आपके डाटा के ऊपर समय जादा या कम लग सकता है |

7. अपने Password को फिर से Enter करे | आपके Computer में एक Zip File डाउनलोड हो जाएगा | इसे डाउनलोड होने में कुछ मिनट लग सकता है |

आपको Zip Folder में जो फाइल मिलेगा उसमे वो हर चीज़ होगा जो आपने Facebook के अकाउंट खोलने के समय से अब तक डाला है | इन Folders में photos, videos, messages और आपका feed होगा |

8. आप इन फाइल्स को जहाँ रखना चाहते है वहां रख सकते है | इस प्रक्रिया में जादा समय लग सकता है | डाटा को Extract करने में 15 मिनट का समय लग सकता है |

हो गया , अब आपका सभी Facebook Photos और Data डाउनलोड हो चूका है |

तो दोस्तों अगर ये Post अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी Share करे | और अगर आप हमसे इस बारे में कुछ भी पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में पूछ सकते है | और हमारे इस Blog के Notification को Subscribe कर ले ताकि हमारा लेटेस्ट Post आपको जल्द से जल्द मिल जाए | 

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Comments are closed.

- Advertisment -

Most Popular