HomeSOCIAL MEDIAFacebook Messenger में Sent Message को कैसे डिलीट करे

Facebook Messenger में Sent Message को कैसे डिलीट करे

- Advertisement -

कभी कभी हम किसी को Message भेज देते है और बाद में सोचते है की हमने ये Message गलती से भेज दिया है जिस Message को हमें नहीं भेजना चाहिए था | और Message जाने के बाद हम ये नहीं चाहते है की हमने जिसे ये Message भेजा है वो इस Message को पढ़े और फिर हम उस Message को डिलीट करने के तरीको को ढूंडने लगते है | Whatsapp में ये फीचर पहले से ही मौजूद है जिससे हम भेजे हुए Message को डिलीट कर सकते है | अब Social Networking Giant Facebook ने इस फीचर को अपने Messenger App में देना शुरू कर दिया है | इस फीचर से यूजर Whatsapp के तरह Messenger में भी भेजे हुए Message को डिलीट कर सकते है | ये Unsend फीचर Android और IOS दोनों प्लेटफार्म के लिए उपलब्द होगा | Messanger delete for everyone in hindi |

Read This : Facebook में Two-Factor Authentication कैसे Enable करे

फिलहाल ये अपडेट Phased Manner में उपलब्द कराया जा रहा है और ये जल्द ही सभी लोगो के लिए उपलब्द होगा | पहले Phase में जिस देश को ये फीचर मिलेगा वो Colombia, Bolivia, Poland और Lithuania है |

अगर आप जानना चाहते है की इसे कैसे करे तो निचे बताए गए Step by Step तरीको को Follow करे | हालाकि ये अपडेट कई पहलुओं में आएगा तो हो सकता है आपको इस फीचर का इंतज़ार करना पड़ सकता है |

Messanger delete for everyone in hindi

Steps to Follow :

1. अपने स्मार्टफोन में Messenger App को खोले |

2. Chat Windows में जाए जहाँ से आप Message को डिलीट करना चाहते है |

3. Message को Select करे और उसे थोड़ी देर के लिए प्रेस करे और पकड़कर रखे |

4. एक बार Select हो जाने के बाद ‘Remove’ Option पर Tap करे |

5. इसके बाद ये आपको 2 विकल्प  Delete for Everyone और Delete for you का दिखाएगा |
6. ‘Delete for Everyone’ के विकल्प को Select करे उसके बाद Delete के विकल्प को Select करे जिससे Message Delete हो जाएगा |
Note: भेजे हुए Message को डिलीट करने के लिए यूजर के पास सिर्फ 10 मिनट का ही समय होता है | उसके बाद ‘Delete for Everyone’ का विकल्प हट जाएगा |

दोस्तों हम उम्मीद करते है की आप Messanger delete for everyone in hindi के बारे में जान चुके होंगे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular