HomeTECHNOLOGYPUBG में बचने के लिए 7 चीज़े जो आखरी 10 मिनट में...

PUBG में बचने के लिए 7 चीज़े जो आखरी 10 मिनट में नहीं करना चाहिए

- Advertisement -

Player Unknown’s Battlegrounds या PUBG अभी के समय में Android और IOS में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला गेम है | अब इस गेम का Xbox और PS4 Version Launch हो चूका है | तो अब ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी इस खेल से जुरेंगे और खुद को बचाने की कोशिश करेंगे ताकि वे ‘Winner Winner Chicken Dinner’ का खिताब जीत पाएँगे | how to survive in pubg hindi |

Read This : PUBG का 5 हथियार जिसे आपको नहीं लेना चाहिए

जैसे की आपलोग जानते है की इस खेल में आपको खुदको बचाना ही आपका असली मकसद है | तो इस खेल में खुदको कैसे बचाए ? तो निचे हम 7 चीजों के बारे में बताएँगे जिसे इस खेल के आखरी 10 मिनट में आपको नहीं करना चाहिए |

How to survive in pubg hindi

1. लम्बी दुरी वाले हथ्यार से न खेले 

जैसा की आप सबको पता है की खेल के आखरी मिनटों में Surface Area बहुत ही कम होता है | तो इसके लिए लम्बी दुरी वाले हथ्यार का उपयोग करने का कोई मतलब नहीं होता है क्यूंकि उस समय खिलाड़ी बहुत ही सामने होता है |

2. अपने कार में घूमना आपके लिए सबसे बड़ा खतरा होता है 

कार में घुमने से आसानी से दुसरे खिलाड़ी का ध्यान आपके तरफ पड़ जाता है | इसलिए खेल के आखरी 10 मिनट में कार में नहीं घुमे क्यूंकि इससे दुसरे खिलाड़ी का ध्यान आपके ओर आसानी से पड़ जाता है | Map में दुसरे खिलाड़ी को आपके कार का संकेत Wheel Icon के जरिए मिल जाता है |

3. आखरी 10 मिनट में कभी दौरे नहीं 

खेल के अंत में जब सिर्फ कुछ ही खिलाड़ी बचे होते है तो ये अच्छा है की आप थोड़ा झुक जाए और ब्रश और घास के तरफ से भागे |

4. किसी खिलाड़ी को मारने के बाद उसे तुरंत ही लूट करने की कोशिश न करे 

आपने जिस खिलाड़ी को मारा है हो सकता है उसका कोई साथी खिलाड़ी अभी जीवित हो , तो इसके लिए थोड़े देर के लिए इंतज़ार करे और चेक करे की उस खिलाड़ी का बचाव करने कोई आ रहा है या नहीं | और इसके बाद ही आप लूट के तरफ बढ़े |

5. ज्यादा Move न करे 

ज्यादा Move करने से Maps में Footstep Icon के साथ एक ट्रेस छुट जाता है | तो इसके लिए एक सुरक्षित जगह पर रुके रहने की कोशिश करे जहाँ से आप दुसरे खिलाड़ियों के गतिविधियों को देख सके |

6. अपने हथ्यार को रीलोड करने की कोशिश न करे 

अपने दुश्मन को शूट करते समय हथ्यार जब खाली हो जाए तो उसे रीलोड करने की कोशिश न करे क्यूंकि दुसरे हथ्यार का उपयोग करना हथ्यार को रीलोड करने से ज्यादा तेज़ है |

7. किसी भी सवारी के पीछे न छिपे 

सवारी खुद को छिपाने के लिए जरुरी है लेकिन ये आपके स्वास्थ को खतरे में डाल सकता है या फिर आपको मार भी सकता है | अगर पहले से ही उरा हुवा कोई सवारी मौजूद है तो आप उसमे छिपा सकते है |

दोस्तों हम उम्मीद करते है की आप how to survive in pubg hindi के बारे में जान गए होंगे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular