HomeSOCIAL MEDIAFacebook में Two-Factor Authentication कैसे Enable करे

Facebook में Two-Factor Authentication कैसे Enable करे

- Advertisement -

हालही में Facebook में 50 Million Users का Account Hack हो गया था | तो ये जरुरी है की हमें अपने Account की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाना चाहिए | ऐसा करने के लिए हमें अपने Facebook Account का two-factor authentication को Activate करना होगा | Two-factor authentication हमारे Facebook Account के Security System को मजबूत कर देता है जिसके बाद Account का Hack होना आसान नहीं होता | अगर आप two-factor authentication को enable करना चाहते है तो निचे बताए गए Steps को follow करे | Facebook me two factor authentication kaise enable kare |

Read This : Facebook में अपने सभी Photos और Data को एक साथ डाउनलोड करने का तरीका

Facebook me two factor authentication kaise enable kare 

1. अपने Facebook Account में Login करे |

2. दाई तरफ ऊपर दिख रहे inverted triangle के विकल्प पर क्लिक करे और Settings में जाए |

3. अब ‘ Security and Login में जाए |

4. ‘ Security and Login के अन्दर आपको ‘ Change Password ‘ और ‘ Log in using your profile picture ‘ का विकल्प मिलेगा | उसके ठीक निचे आपको two-factor authentication का विकल्प मिलेगा |

5. ‘ Use two factor authentication ‘ के विकल्प पर क्लिक करे |

अब आपके पास two-factor authentication को Setup करने का 2 तरीका है | पहला विकल्प है ‘ Text Messages ‘ का और दूसरा वो जो आपसे authentication apps जैसे google authenticator या duo mobile का उपयोग करने को कहता है |

Text Message का उपयोग करके इसे करने का तरीका 

1. ‘ Text Message ‘ के विकल्प को चुनने से आपके Registered Phone Number पर एक 6 Digit का Code जाएगा और Verification के लिए आपको उस Code को enter करने के लिए कहा जाएगा |

2. अगले विंडो में आपके पास आए हुए Code को Enter करने के लिए कहा जाएगा और आपका काम हो जाएगा |

3. फिर आपके पास Confirmation का Message आएगा जो ये बताएगा की आपका two-factor authentication On हो चूका है |

Authentication App का उपयोग करके इसे करने का तरीका 

1. अगर आपने अपना Phone Number को Register नहीं किया है और आप पहले तरीके का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो आप दुसरे तरीके का उपयोग कर सकते है | अगर आपके पास Authentication App नहीं है तो ऊपर बताए गए किसी एक Authentication App को इनस्टॉल कर ले |

 2. अब स्क्रीन पर दिख रहे QR Code को Scan कर ले या फिर आपके Authentication App में दिख रहे Code को Enter करे |

3. आपको App में एक नया Code मिलेगा | जब आपसे पूछा जाए tab उस Code को Enter करे | आपका two-factor authentication अब Activate हो जाएगा |

हम उम्मीद करते है की आप facebook me two factor authentication kaise enable kare के बारे में जान गए होंगे | उम्मीद करते है की आपको ये post अच्छा लगा |

तो दोस्तों अगर आपको ये Post अच्छा लगा तो हमारे Blog के Notification Bell को दबा दे ताकि हमारा हर Post आपको सबसे पहले मिल जाए | और इसके बारे में हमसे कुचना है तो Comment करके जरुर बताए | 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular