HomeTIPS & TRICKSBluetooth Speakers का उपयोग लैपटॉप और स्मार्टफोन में कैसे करे

Bluetooth Speakers का उपयोग लैपटॉप और स्मार्टफोन में कैसे करे

- Advertisement -

पिछले कुछ सालो में Audio Technology ने बहुत तरक्की कर लिया है जिससे बड़ा और ज्यादा वजन वाला स्पीकर सिस्टम धीरे धीरे हट गया | अभी के समय के स्पीकर बहुत ही छोटे होते है और ये आपके डिवाइस में कनेक्ट होने के लिए Wireless Technologies जैसे की Bluetooth या NFC का उपयोग करता है | तो अगर आप Bluetooth Speakers का उपयोग अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन में करना चाहते है तो निचे बताए गए तरीको को Follow करे |

Read This : Facebook में Two-Factor Authentication कैसे Enable करे

Read This : Fake Chargers का पता कैसे करे – Full Guide in Hindi

Bluetooth Speaker ka istemaal Computer me kaise kare 

आपको किस किस चीजों की आवश्यकता है 

1. दोनों डिवाइस में Bluetooth Connectivity Option होना चाहिए |

2. ये निश्चित कर ले की आपके Bluetooth Speaker में पर्याप्त बैटरी हो |

3. आपको अपने Speaker का नाम पता होना चाहिए |

Steps for Smartphones : 

1. अपने Bluetooth Speaker को On करे और उसे Pairing Mode में रखे ( आमतौर पर ये Power Button को दबाकर और पकड़कर किया जाता है ) |

2. अपने स्मार्टफोन के Bluetooth Option में जाए और डिवाइस को स्कैन करे |

3. एक बार आपको आपका Bluetooth Speaker का नाम दिख जाए फिर उसे अपने स्मार्टफोन से Pair करने के लिए उसपर Tap करे |

Steps for PC or Laptop :

1. अपने Bluetooth Speaker को On करे और Pairing Mode Enable करने से लिए Power Button को दबाकर रखे ( अलग अलग Speaker का Pairing Mode Enable करने का अलग अलग तरीका हो सकता हो ) |

2. ‘Settings’ को खोले और ‘Devices’ के Option में जाए |

3. अब ‘Bluetooth and Other Devices’ के Option पर क्लिक करे |

4. Bluetooth Speaker को Add करने के लिए ‘+’ के Icon पर Tap करे |

5. अगले PopUp से ‘Bluetooth’ के Option को Select करे |

6. अब इसे अपने Laptop से Connect करने के लिए Speaker’s Name पर क्लिक करे |

हम उम्मीद करते है की आप Bluetooth Speaker ka istemaal Laptop me kaise kare के बारे में जान गए होंगे |

तो दोस्तों अगर आपको ये post अच्छा लगा तो हमारे Blog के Notification Bell को दबा ले ताकि आपको हमारा लेटेस्ट पोस्ट सबसे पहले मिल जाए |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular