HomeTIPS & TRICKSBooked IRCTC Ticket में Passenger का नाम कैसे Change करे

Booked IRCTC Ticket में Passenger का नाम कैसे Change करे

- Advertisement -

क्या आपने कभी IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Operation) से Online Ticket Booking करने में कुछ गलती किया है या फिर आप अपने नाम में हुए Booked Ticket को अपने परिवार के किसी सदस्य के नाम में ट्रान्सफर करना चाहते है | IRCTC अब अपने Passengers को Booked Ticket में ये बदलाव करने की अनुमति देता है | साथ ही IRCTC ने ये भी कहा की Passengers इस Facility का लाभ सिर्फ एक बार ही उठा सकते है | अगर आप सोच रहे है की इस सुविधा का लाभ कैसे उठाए तो निचे बताए गए तरीको को Follow करे | Train ticket me passenger ka naam kaise change kare ?

How To Change Passenger Name in Booked IRCTC Ticket 

Read This: Wired vs Wireless – कौन सा Mouse आपके लिए सही है ?

Read This: Bloatware क्या है और ये फोन में क्यूँ Installed रहता है

Change Passenger Name 

1. Ticket का PrintOut निकाल ले |

2. किसी भी सामने वाले railway reservation counter में जाए |

3. जो Passenger उस Ticket पर यात्रा करेगा उसका original ID proof और साथ ही उसका Photocopy भी लेकर जाए |

4. यहाँ आप Counter Officer को Ticket का Passenger का नाम को Change करने को बोल सकते हो |

Note: इस Facility का लाभ उठाने के लिए आपको reservation office में ट्रेन के खुलने से 24 घंटे पहले ही जाना होगा |

Read This: Live ट्रेन रनिंग स्टेटस कैसे चेक करे

Read This: अपने Gmail के Password को बदलने का तरीका

Ticket को अपने परिवार के किसी दुसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रान्सफर करने के लिए 

जैसा की हमने पहले बताया IRCTC Ticket को खून के रिश्तेदार के नाम पर ट्रान्सफर करने की अनुमति देता है जैसे father, mother, brother, sister, son, daughter, husband और wife |

IRCTC के मुताबिक traveller को अपने Ticket का Printout के साथ Original ID लाना पड़ेगा | और रिश्तेदारों के साथ उन्हें अपना Relation भी दिखाना होगा |

तो इन तरीको से आप अपने Booked IRCTC Ticket का नाम बदल सकते है | और इस बारे और कुछ जानना चाहते है तो Comment करके जरुर पूछे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular