HomeAPPSFaceApp क्या है और इसे डाउनलोड और इसका उपयोग कैसे करे ?

FaceApp क्या है और इसे डाउनलोड और इसका उपयोग कैसे करे ?

- Advertisement -

पिछले कुछ दिनों से FaceApp बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है | तो आखिर ये FaceApp है क्या इसे डाउनलोड कैसे करे और इसका उपयोग कैसे करे ? इस बारे में हम आज पूरी जानकारी देने वाले है | इंडस्ट्री के मशहूर हस्तियों ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपनी तस्वीरें शेयर की है | ऐप किसी व्यक्ति की तस्वीर बदलने के लिए एआई-आधारित फेस मैपिंग तकनीक का उपयोग करता है और दिखाता है कि वे 60 साल की उम्र में कैसे दिखेंगे |

Must Read: पॉवर बैंक से जुरे 5 रोचक तथ्य | 5 Facts About Power Banks

Must Read: Audio को Text में Convert करने का 4 आसान तरीका

FaceApp क्या है ?

2017 में इसे Launch किया गया, FaceApp एक AI आधारित मोबाइल ऐप है जो चेहरे को बदलने का काम करता है जैसे बूढ़े को जवान करना , जवान को बूढ़ा करना इत्यादि | इस App का जवान को बूढ़ा करने वाला फ़िल्टर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है | उजर्स कैमरा से कोई नया फोटो ले सकता है या फिर अपने गैलरी के पुराने फोटोस का भी उपयोग कर सकता है | ये App iOS और Android platforms में बिलकुल फ्री है | इस App का Free और Paid दोनों Version मौजूद है | ख़ुशी की बात ये है हमें Age वाला फ़िल्टर फ्री में मिल जाएगा | इस App के सभी फिल्टर्स का उपयोग करने के लिए आपको Pro Version खरीदना पड़ेगा |

Must Read: Bloatware क्या है और ये फोन में क्यूँ Installed रहता है ?

FaceApp को डाउनलोड कैसे करे ?

FaceApp को आप Apple AppStore और Google Playstore दोनों जगह से डाउनलोड कर सकते है | आको बस FaceApp सर्च करना है और Google PlayStore में हो तो Install और Apple Appstore में हो तो Get पर Tap करना है |

FaceApp का उपयोग कैसे करे ?

1. App को खोले और सभी जरुरी Permissions दे दे |

2. अब Camera Icon पर Tap करके एक नया फोटो Capture कर ले या फिर गैलरी से फ़ोटो एक्सेस करने के लिए ऊपर बाईं ओर दिख रहे ‘Gallery’ आइकन पर क्लिक करें |

3. फोटो को चुन ले और उसके लोड होने का इंतज़ार करे |

4. ये हो जाने के बाद ‘Age’ section में जाए और फोटो को बदलने के लिए ‘Old’ के filter पर Tap करे |

5. उजर्स दुसरे Filter जैसे ‘ Young ‘ को भी Select कर सकते है | इसमें और भी बहुत सारे Filters है जिसका उपयोग आप फ्री में कर सकते है |

FaceApp के फाउंडर ने क्या कहा ?

FaceApp एक Russian App है और उनके फाउंडर के मुताबिक़ इसमें Privacy का कोई भी ख़तड़ा नहीं है | Facebook अपने Users के डाटा को किसी Third Party को नहीं बेचता और Users जब चाहे तब एक Request करके अपने डाटा को डिलीट करा सकते है |

FaceApp से अपना डेटा कैसे डिलीट कराएं?

अगर आपको लगता है कि FaceApp से आपको अपना डेटा डिलीट कराना चाहिए तो आप ये भी कर सकते हैं | इसके लिए आपको FaceApp की Settings में जाना है | यहां Support का विकल्प है , इसके बाद Report a Bug पर Click करें | यहाँ आप Subject Line में Privacy लिख कर अपनी Query भेज सकते हैं |

कुल मिला कर ये है कि कंपनी ने ये साफ कर दिया है कि यूजर का डाटा सुरक्षित है | और भले ही ये ऐप रूस का है, लेकिन डाटा रूस नहीं जाता है |

क्या आपको इस App का उपयोग करना चाहिए?

ये App सिर्फ मनोरंजन के लिए है | ये सच है कि आपकी फोटोज पर इसका ऐक्सेस होता है और आपकी Biometric Details भी इनके पास जाती हैं | Privacy के लिहाज से देखें और आप Privacy को पसंद करते हैं तो आप इससे बच सकते हैं |  लेकिन ऐसा भी नहीं है की इस App से आपको कोई बड़ा खटड़ा है |

हम उम्मीद करते है आपको ये पोस्ट पसंद आया और आप इसी तरह के जानकारी आगे भी जानना चाहते है तो इस ब्लॉग के Notification को Allow कर दे | और हमसे इसके बारे में कुछ पूछना चाहते है तो Comment करके जरुर बताए |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular