HomeTECHNOLOGY10 Helpline Numbers जिसे हर भारतीय को पता होना चाहिए

10 Helpline Numbers जिसे हर भारतीय को पता होना चाहिए

- Advertisement -

भारत सरकार ने कुछ साल पहले “Digital India” का शुरुवात किया था जिससे भारतवाशी अलग अलग टेक्नोलॉजी का उपयोग आसानी से कर सके | चाहे SMS के जरिए हो , Apps के जरिए हो या फिर सीधे Phone Call करके हो आज के जमाने के लोगो के हर कार्य को करना आसान हो गया है | निचे हमने कुछ जरुरी Helpline Numbers के बारे में बताया है जिसे हर भारतीय को पता होना चाहिए | Helpline Numbers in Hindi .

Read This: Emergency HelpLine Number 112 क्या है – पूरी जानकारी हिंदी में

1.  1091 – Women Helpline 

जो महिला पारिवारिक हिंसा से पीड़ीत है वे इस नंबर पर कॉल कर सहायता पा सकती है |

2. 18001201740 — BHIM/UPI related complaints

अगर आपको BHIM App से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना है या फिर इसके बारे में कोई शिकायत करना है , तो आप इस 24/7 Helpline Number पर कॉल कर सकते है |

3. 108 — National Disaster Helpline

बाढ़ या भूकंप जैसी राष्ट्रीय आपदा जैसी संकटों में सहायता पाने के लिए आप इस नंबर पर कॉल कर सकते है |

4. 1909: For stopping spam messages

इस नंबर पर मेसेज करके आप TRAI’s DND service को Activate कर सकते है जिसके जरिए Spam Messages को रोका जा सके |

5. 1947: Aadhaar toll free number

Aadhar Card से सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी पाने के लिए आप इस नंबर पर कॉल कर सकते है |

6. 1800114949 — Cyber security threats

अगर आपको Cyper Security से सम्बंधित किसी भी ख़तडे का सामना करना पड़ रहा है तो आप इस नंबर पर रिपोर्ट कर सकते है |

7. 57575: For PAN card application related information

PAN card application status को ट्रैक करने के लिए आप इस नंबर पर मेसेज कर सकते है |

8. 1098 – Childline (for children in distress)

अगर कोई बच्चा किसी संकट में है , तो नागरिक इस नंबर पर कॉल करके समस्या का रिपोर्ट कर सकते है |

9. 1800 258 1800: For passport-related queries and complaints

अगर पासपोर्ट से सम्बंधित आपका कोई भी प्रश्न है या फिर शिकायत है , तो आप इसे नंबर पर कॉल कर अपने समस्याओं का समाधान पा सकते है |

10. 1800 266 6868: India Post Customer Care

अगर भारतीय डाक से सम्बंधित आपका कोई भी प्रश्न है या फिर शिकायत है , तो आप इसे नंबर पर कॉल कर अपने समस्याओं का समाधान पा सकते है |

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular