HomeTIPS & TRICKSTRAI Rules के मुताबिक़ Tata Sky में Channels कैसे Select करे

TRAI Rules के मुताबिक़ Tata Sky में Channels कैसे Select करे

- Advertisement -

Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) ने Channels को Select करने का Deadline को बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दिया है | नए DTH guidelines के मुताबिक़ Users अब अपने मनपसंदीदा Channel को चुन सकते है जिसके लिए उन्हें भुगतान करना होगा | हालाकि बहुत सारे Users को Channels को Select करने के बारे में पता नहीं होगा | Tata Sky me Channels kaise Select kare ?

Read This: Windows 10 में Dark Theme कैसे Enable करे

Read This: Google Chrome का उपयोग हिंदी और अन्य भाषाओं में कैसे करे

Tata Sky me Channels kaise Select kare?

Steps to Select the Channels : 

1. सबसे पहले packselection.tatasky.com पर विजिट करे |

2. ‘Subscriber ID या Registered mobile number’ का उपयोग करके Account में Login करे |

3. फोन में आए OTP को Enter करे | 

4. यहाँ आप इन 3 विकल्पों में से चुन सकते है — Recommended packs, TataSky packs और All channels | 
Recommended packs and Tata Sky packs आमतौर पर Automated Pack होते है जो Service Provider द्वारा Customise किया जाता है |

5. एक-एक Channels को मैन्युअली Select करने के लिए ‘All Channels’ के विकल्प को Select करे |

यहाँ Users Channels को एक-एक करके चुन सकते है या फिर वे Broadcast option के लिस्ट से भी चुन सकते है |

6. Pack और Channels को Select करने के बाद , Users स्क्रीन के ऊपर Grand Total को चेक कर सकते है |

Grand Total में base price + package amount शामिल है |

7. अब Submit & Proceed button पर क्लिक करे |

8. इसके बाद पोर्टल आपसे पेमेंट करने के लिए कहेगा | 

Note: अगर पिछले महीने या पहले के Package में से कुछ अमाउंट बचा हुवा है , तो Users को Pay करने का जरुरत नहीं पड़ेगा | Users कई महीनो का पेमेंट एक साथ भी कर सकता है |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular