HomeTECHNOLOGYEmergency HelpLine Number 112 क्या है - पूरी जानकारी हिंदी में

Emergency HelpLine Number 112 क्या है – पूरी जानकारी हिंदी में

- Advertisement -

भारत में आखिरकार Single Emergency Helpline Number 112 आ चूका है | जैसे अमेरिका में 911 है ये ठीक वैसा ही है | इस Emergency Service को पहले हिमाचल प्रदेश और नागालैंड में आरम्भ किया गया था और अब इसे पुरे देशभर में लाने का उम्मीद है | Emergency HelpLine Number 112 से Police, Fire, Health, Women Safety और Child Protection को एक साथ कनेक्ट किया जा सकेगा | 112 Number Kiska Hai ?

Read This: IMEI Number क्या है और इसे कैसे पता करे

Read This: 13 Windows10 Keyboard Shortcuts जिसे हर यूजर को पता होना चाहिए

ERSS क्या है और इस सेवा का Access कैसे करे ?

ERSS (Emergency Response Support System ) Police (100), Fire (101), Health (108) और Women और Child Safety (1090) helpline numbers का एक संगठन है जिससे इन सभी Emergency Helpline Number को सिर्फ एक HelpLine Number – 112 के माध्यम से किया जा सके |

इस Emergency Service को Access करने के लिए Users को अपने फ़ोन से 112 Dial करना होगा या फिर अपने फोन के Power Button एक साथ 3 बार प्रेस करे | जिनके पास Feature Phone है उन्हें 5 या 9 को Long Press करना होगा |

कौन से 16 States और Union Territories को ERSS ने कवर किया है ? 

वो 16 States और Union Territories Andhra Pradesh, Uttarakhand, Punjab, Kerala, Madhya Pradesh, Rajasthan, Uttar Pradesh, Telangana, Tamil Nadu, Gujarat, Puducherry, Lakshadweep, Andaman, Dadar Nagar Haveli, Daman और Diu, Jammu और Kashmir है |

ये Emergency Service मुंबई में भी उपलब्द होगा , हालाकि महाराष्ट्र राज्य को इसके लिए थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा |

 Point Wise :

1. HelpLine Number 112 Police (100), Fire (101), और Women (1090) का एक संगठन है | और इसका मकसद है इन सभी HelpLine Number का सेवा को एक ही Number द्वारा प्रदान करना | मतलब Emergency के समय आप 4-5 नंबर को भूल सकते है लेकिन एक Number होगा तो आपको हमेशा याद रहेगा |

2. इसके साथ में जल्द ही Health helpline number ‘108’ को जोड़ा जाएगा |

3. HelpLine Number 112 को सबसे पहले हिमाचल प्रदेश में नवम्बर 2018 को Launch किया गया था |

4. इसे जल्द ही पुरे देश के राज्यों में Launch किया जाएगा |

5. HelpLine Number पर Call करने के लिए अपने फोन से 112 Dial करे या फिर Power Button को एक साथ 3 बार प्रेस करे और Featured Phone में Call करने के 5 या 9 को Long Press करे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular