HomeTECHNOLOGYApple Products का कीमत इतना ज्यादा क्यूँ होता है? Top 10 Reasons

Apple Products का कीमत इतना ज्यादा क्यूँ होता है? Top 10 Reasons

- Advertisement -

iPhones का कीमत हमेशा से ही Android Phones से ज्यादा रहता है| इसका कुछ कारण है जैसे की- Apple सिर्फ अपने iPhones का Hardware ही नहीं बनाता है बल्कि वो साथ में iPhones का Software भी बनाता है| Apple पुरे User Interface को खुद से ही नियंत्रण करता है| बहुत पहले से Apple का Competitors जैसे Samsung अपना Handset को खुद से ही बनाता है, लेकिन वे Software के लिए Google Operating System का उपयोग करते है| Why apple products are expensive?

Apple iPhone को हमेशा से High-End Product माना जाता है और ये लोगो के लिए उनका Status Symbol है| मतलब iPhones को खरीदकर लोग अपना अमीरी को दर्शाते है| इसका मतलब ये है अमीर लोग iPhones का कोई Features देखे बिना ही इसके लिए भारी कीमत अदा करने को तैयार है| और आज के समय   में iPhones दुनिया का सबसे ज्यादा Profit करने वाला Product है|

हमलोग ये बात तो जानते ही है की iPhones के साथ साथ Apple का हर एक Product महंगा होता है| तो इसी के विषय में हम आज जानेंगे की Apple का सभी Products इतना ज्यादा महंगा क्यूँ होता है|

कुछ लोगो का मानना है की Apple सिर्फ Monopoly का गेम खेल रहा है| लेकिन ये 100% सच नहीं है|

निचे हम जानते है की Apple Products इतना महंगा क्यूँ होता है?

10 कारण जिसके वजह से Apple Products इतना महंगा होता है

1. History

जब Steve Jobs, Apple Inc में वापस आए तब इस कंपनी का हालत काफी ख़राब था| लगातार 5-7 सालो से ज्यादातर Apple Products में गिरावट आ रहा था|

उस समय Dell और IBM, Apple का Competitors था| और Apple ने Personal Computer के मामले में Market Share खोना शुरू कर दिया था|

तब उसके बाद Steve Jobs ने नया Products लाना शुरू किया जो लोगो के Social Status का Symbol बना| इस तरह Apple अन्य Companies से अलग है|

फिर Apple ने महंगा कीमत का Premium Quality का Computer (iMac) लोगो को प्रदान करना शुरू किया|

2. Research and Development Cost

Apple Insider के रिपोर्ट के मुताबिक़ 2018 में Research और Development पर $10 अरब खर्च किया|

और Apple ने 2017 में Research और Development पर $11.58 अरब खर्च किया था|

इसी Research और Development में हुए खर्च को Maintain करने के लिए Apple के Products का कीमत बढ़ जाता है|

और दूसरी तरफ अन्य Companies, Research और Development पर काफी कम पैसे खर्च करता है|

3. Product Line

हमने इस Topic पर बहुत सारे सूत्रों के आधार पर Research किया है|

Apple Company का 60% के आसपास Revenue सिर्फ iPhone से ही आता है| तो इसका मतलब है की कंपनी iPhones पर बहुत ज्यादा निर्भर है|

लेकिन इसका मतलब ये नहीं है की ये Apple के कमाई का एकलौता जरिया है| Apple फिलहाल Trillion Dollar Company है| पैसे कमाने के लिए Apple के पास iPhones के अलावा भी कई सारे Sources है|

लेकिन फिर भी 60% एक बहुत बड़ा संख्या होता है| इस वजह से इस Product का कीमत इतना महंगा होता है|

4. Profit Margin

Apple का iPhone में Profit Margin 60% है| ये किसी भी Smartphone Company के लिए बहुत ही बड़ा संख्या है|

उदाहरण के तौर पर, अगर हमने iPhone X को $1000 में खरीदा तो Apple का Profit इसमें $600 के आसपास होगा|

5. Closed System

Apple के हर एक Products का अपना खुद का Closed System होता है| इसका मतलब ये है की Apple (iOS और Mac OS) का Operating System किसी भी दुसरे Non-Apple Device में नहीं चल सकता है|

इसलिए हम ऐसा मान सकते है की ये Apple के DNA में है|

Closed System रखने के कारण Research और Development में बहुत ज्यादा खर्चा होता है|

Read This: 1TB RAM कैसा दीखता है और 1TB RAM से हम क्या क्या कर सकते है?

6. Security

Apple के Devices में World-class security software होता है|

Windows, Android और Linux operating systems अभी तक Apple के Security Level को हरा नहीं पाया है|

सुरक्षा के मामले में Apple को कोई भी Operating System मात नहीं दे पाता है|

ये किसी भी दुसरे System से ज्यादा सुरक्षा प्रदान करते है| इसलिए वे अपने Products को काफी महंगा बेचते है|

7. Premium Look

कंपनी का मानना है की अगर लोग उनके Products के लिए महंगा से महंगा कीमत देने को तैयार है, तो ये जरुरी है की Products दिखने में Premium लगना चाहिए|

अगर हम किसी पुराने Apple Products का भी उदाहरण दे जैसे की iPhone 5s, तब भी दुसरे Phones के मुकाबले iPhones काफी ज्यादा Premium लगता है|

8. Apple Tax

Why apple products are expensive

Apple का Brand Loyalty काफी बढ़िया है, उन्हें अच्छे से पता होता है की अपने पुराने ग्राहक को कैसे अपना अन्य Products को बेचे| Apple products का कीमत बहुत ज्यादा होता है|

इसे ही हम Apple Tax कहते है| Apple का Mac Pro display का कीमत $5000 है, और इसका Stand $1000 में बेचा जाता है|

ये सब Premium amounts ही Apple Tax का हिस्सा है| Apple Tax का एक और हिस्सा है की वे Storage को किस तरह से संभालते है|

अगर आपको अपने किसी भी Apple products के Storage को बढ़ाना है, तब आपको Apple से ज्यादा Storage खरीदना पड़ता है| Apple का किसी भी products में जितना ज्यादा Storage होता है, वो Products उतना ही ज्यादा महंगा होता है| दुसरे किसी भी कंपनी के मुकाबले Apple products बहुत ज्यादा महंगा होता है|

Apple का accessories भी बहुत ज्यादा महंगा होता है| Apple का premium keyboards का कीमत $129 तक होता है और एक premium mouse का कीमत $79 तक होता है|

9. Amazing Apple Stores

Why apple products are expensive

Apple का दुनियाभर में Iconic Stores होता है, जहाँ वे अपने Devices को बेचते है|

ये सब Stores न ही सिर्फ अमेरिका में होता है और न सिर्फ Europe में होता है, बल्कि इनका Stores दुनियाभर में फैला हुवा है|

अपना Brand का Value बढ़ाने के लिए Apple इन सब Stores पर बहुत ज्यादा खर्च करते है| कुछ कुछ Stores कई Premium cities में मौजूद है|

इसका एक सबसे बढ़िया उदाहरण, सिंगापोर में Apple का तैरने वाला Store है| और ये Apple का सबसे ज्यादा आकर्षक Stores में से एक है|

Apple का और एक स्टोर Oudong, Shanghai, China में मौजूद है जो Architect magazine में फीचर हुवा था|

Apple का Stores का लिस्ट बहुत बड़ा है| Apple का दुनियाभर में 500 से ज्यादा Iconic stores मौजूद है|

तो Apple का इन सब Stores को चलाने में जो खर्च होता है वो Apple अपने ग्राहकों से ही वसूल करता है|

10. Apple का Competition

Why apple products are expensive

Apple का कई सारा Competitor है जैसे की Huawei, Samsung, Oneplus, Xiaomi, Vivo इत्यादि|

लेकिन सबसे ज्यादा बिकने वाला Products के लिस्ट में Apple का नाम जरुर होता है जैसे की iWatch, MacBook, iPhone इत्यादि| ये सबसे ज्यादा बिकने वाला Smartwatch, Laptop और Mobile Phones में से एक है|

Apple का Revenue भी बाकी कंपनी के मुकाबले काफी ज्यादा होता है|

Apple अपने Revenue का एक बड़ा हिस्सा Research और Development पर खर्च करते है, जिससे वे हमेशा नए नए तकनीक को दुनिया के सामने पेश करते है|

इन सब चीजों को मैनेज करना थोड़ा महंगा होता है, और इसी वजह से Apple के ज्यादातर Products का कीमत बहुत ज्यादा होता है|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular