HomeTECHNOLOGYPower Bank कैसे काम करता है और ये कितने प्रकार के होते...

Power Bank कैसे काम करता है और ये कितने प्रकार के होते है?

- Advertisement -

Power Bank को Portable Charger के नाम से भी जाना जाता है| Power Bank साधारण रूप से एक Reusable Battery होता है, जिससे किसी Device को कई बार Charge किया जाता है| ये छोटा सा होता है जिसे आप आसानी से अपने हाथो में पकड़ सकते है| Power Bank meaning in hindi?

ये किसी तरह के Input और Output Source से Connect हो सकता है जिससे आप कई तरह के Devices को Charge कर सकते है जैसे की Smartphone या Laptop इत्यादि| और इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की आप कहीं पर ही क्यूँ न हो आप अपने Power Bank से अपने Devices को Charge कर सकते है| इसके लिए बस आपका Power Bank का Charge होना जरुरी है|

ज्यादातर Smartphone का Battery Capacity 2,000mAh और 5,000mAh के बीच होता है| Power Bank का Battery Capacity भी mAh (Milliamp Hours) में ही होता है| और इससे आप आसानी से ये अंदाजा लगा सकते है की आपको किस साइज़ का Power Bank का जरुरत पड़ेगा|

उदाहरण के लिए, अगर आपके Device में 3000 mAh तक का Battery है तो आप 10,000 से 15000 mAh के Capacity वाला Power Bank ले सकते है|

Power Bank कैसे काम करता है?

आपको अपने Phone, Tablet या किसी अन्य Device को Charge करने के लिए Wall Outlet के साथ उसे Connect करना पड़ता है| लेकिन Power Bank के साथ आप सीधे ही अपने Device को Power Bank से Charge करते है क्यूंकि Power Bank में Power पहले से ही Stored रहता है|

हाँ ये बात है की Power Bank को भी Charge करना पड़ता है, लेकिन अगर आप कहीं बाहर जाते है जहाँ Charging का सुविधा नहीं है वहाँ पर Power Bank आपका काफी मदद करता है|

ज्यादातर स्मार्टफोन का LifeSpan काफी छोटा होता है और सबसे पोपुलर और सबसे बढ़िया Power Bank, USB Devices होता है| ये साइज़ में काफी छोटा होता है इसलिए इसे आप आसानी से अपने Pocket में रख सकते है और अपने Phones के Battery Life को बढ़ा सकते है|

Power Bank में एक से ज्यादा USB Ports दिया होता है, जिसे किसी भी तरह के Cable के साथ Connect किया जा सकता है, और जिसका उपयोग करके Modern Smartphones को Charge किया जाता है|

Standard Micro-USB, USB-C, और Apple Lightning cables कुछ सबसे Common Connections होता है जिसका उपयोग आपको अपने Power Bank के साथ करना चाहिए|

Read This: Internet Activity को Realtime में कैसे Track करे? 5 Best Websites

Power Bank का उपयोग कैसे करे?

Power Bank meaning in hindi

Power Bank कई प्रकार के होते है, तो इसमें ऐसा कोई Hard and Fast Rule नहीं है की ये कैसे काम करता है, या फिर इसे Charge कैसे करना है| ज्यादातर छोटे साइज़ के Power Banks को Micro-USB या USB Type-C connections के द्वारा Charge किया जाता ह|

और बड़े Power Bank को Charge करने के लिए DC connectors का उपयोग किया जाता है, जो आपको Laptop और अन्य Electronics में देखने को मिलता है| Market में ऐसे Power Bank भी मौजूद है जो Solar Powered होता है|

Power Bank ठीक उसी तरह से Charge होता है जैसे कोई अन्य Electronic Device Charge होता है| Connector के वजह से कुछ Power Bank तेज़ी से Charge होते है, और अगर Power Bank में Battery Capacity कम है तब भी वो काफी तेज़ी से Charge होता है|

किसी Device को Power Bank से Charge करने के लिए, आपको अपने Device को Power Bank से Connect करना पड़ता है और Charger के Power को ON करना पड़ता है| फिर ये Dead या Low powered device को Charge करना शुरू कर देगा| कुछ Chargers में Indicator होता है जिससे ये पता चलता है की Charge पूरा हुवा है या नहीं और कुछ Chargers में ये नहीं होता है|

Power Bank कितने प्रकार के होते है?

Power Bank कई अलग अलग प्रकार के होते है| कुछ Power banks आपके Electronic Device को चार्ज करने के  अलावा और भी कई सारा काम कर सकता है| निचे हम अलग अलग प्रकार के Power Banks के बारे में बताएँगे|

1. Block Power Bank

Block power banks सबसे सामान्य प्रकार का portable chargers होता है| इस power bank का आकार slim rectangle या wider rectangle होता है| इस प्रकार के power bank को आप आसानी से अपने Bag में रख सकते है, और ये तब काम आता है जब आपको चलते चलते थोड़ा सा चार्ज का जरुरत है|

2. Credit Card Power Bank

Credit Card Power Bank एक portable charger होता है और ये slim rectangular design का होता है| इस प्रकार के power bank को आप आसानी से अपने Pocket में रख सकते है| इसका Design ऐसा है की आप इसे अपने Wallet में भी रख सकते है|

3. Keychain Power Bank

एक Keychain Power Bank इतना छोटा होता है की आप इसे अपने चाभी के Ring में लगा सकते है और इसे अपने साथ कहीं पर भी ले जा सकते है|

4. Wireless Power Bank

हमेशा Wire के साथ डिवाइस को चार्ज करना थोड़ा परेशानी वाला काम हो सकता है| इसके लिए आपको Wireless Power Bank का उपयोग करना चाहिए क्यूंकि आप इससे बिना किसी Wire के अपने फोन को चार्ज कर सकते है| Wireless Power Bank खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखे की आपका Device इस प्रकार के Charger के साथ Compatible है|

5. Flashlight Power Bank

अगर आप Fishing, Camping या Hiking के लिए जाते है तब Flashlight Power Bank आपके बहुत काम आएगा| इसके Flashlight से न सिर्फ आपको रात में सुरक्षा मिलेगा बल्कि ये आपके फ़ोन को भी चार्ज कर सकता है|

6. Speaker Power Bank

अगर आप किसी Beach पर या कहीं Picnic के लिए जाते है तब Speaker Power Bank आपके बहुत काम आ सकता है| आप इससे अपने फोन को भी चार्ज कर सकते है और इसके Speaker में अपना पसंदीदा गाना भी सुन सकते है|

7. Bluetooth Earbud Power Bank

Bluetooth Earbud Power Bank से न सिर्फ आप अपने फोन को चार्ज कर सकते हो, बल्कि इसके अलावा अपने Bluetooth Headphones को यहाँ रख सकते है और उसे चार्ज भी कर सकते है| Power bank के एक तरफ फोन को चार्ज करने का सुविधा दिया गया है, और अन्य 2 Slots से हम अपने Earbuds को चार्ज कर सकते है|

8. Solar Power Bank

Solar Power Bank को आप सूरज की रौशनी से चार्ज कर सकते है, और फिर उससे अपने Device को चार्ज कर सकते है| Solar Power Bank का उपयोग आप बहुत देर तक कर सकते है क्यूंकि इसे चार्ज करने के लिए हमें Electricity का जरुरत नहीं पड़ता है|

9. High Capacity Power Bank

High Capacity Power Bank में बहुत ज्यादा Power रहता है और इसमें 20000 mAh या उससे ज्यादा Battery Capacity रहता है| ये Power Bank एक साथ कई सारे Devices को चार्ज कर सकता है, या एक Device को कई बार चार्ज कर सकता है|

Power Banks से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब

लगभग हर दिन हमें पॉवर बैंक से जुरे कई सवाल सुनने को मिलते है – ये काम कैसे करता है, इसका उपयोग कैसे करे इत्यादि| पॉवर बैंक से जुरे और भी कई सवाल है जो शायद आपको सुनने को मिलता होगा| यहाँ हम पॉवर बैंक के बारे में पूछे जाने वाले 5 महत्वपूर्ण सवालों का जवाब देंगे|

1. पॉवर बैंक का बैटरी क्षमता हमें क्या बताता है?

Power Banks अलग अलग साइज़ में आता है और उसका mAh उसके बैटरी के कुल क्षमता के बारे में बताता है| दुसरे शब्दों में कहे तो पॉवर बैंक जितना ज्यादा mAh का होगा उसका ऊर्जा उतना ही ज्यादा होगा| उदाहरण के तौर पर iPhone 6 Plus में 2915 mAh का बैटरी होता है – तो अगर आपको इस फोन को फुल चार्ज करना है तो आपके पास पॉवर बैंक का mAh इस फोन के mAh से ज्यादा होना पड़ेगा|

2. क्या सभी पॉवर बैंक लैपटॉप को चार्ज कर सकता है? 

नहीं, सभी पॉवर बैंक लैपटॉप को चार्ज नहीं कर सकता है| ये इसलिए क्यूंकि ज्यादातर पॉवर बैंक में 5V USB Output होता है और लैपटॉप को चार्ज करने के लिए ज्यादा Voltage Output करीब 16V to 20V का जरुरत पड़ता है| ये भी ध्यान रखे की मार्केट में बहुत कम ऐसे पॉवर बैंक है जिसमे इतना Voltage Output मिलता है|

3. पॉवर बैंक का जीवन सीमा कितने दिनों का होता है?

Lithium-ion और lithium-polymer batteries जो पॉवर बैंक और स्मार्टफोन में उपयोग होता है उसका समय के साथ Capacity कम होते जाता है (लगभग 200 से 1000 Cycle तक ही इसका बैटरी लाइफ होता है)| तो इसका मतलब ये हुवा की पॉवर बैंक का mAh जितना ज्यादा होगा उतने धीमे गति से इसका Charge-Discharge Cycle खत्म होगा और उतना ही ज्यादा दिन तक ये टिकेगा| स्मार्टफोन का बैटरी 1 दिन से 2 दिन के अन्दर ख़त्म हो जाता है जिसके वजह से स्मार्टफोन बैटरी का Lifetime पॉवर बैंक से कम होता है|

Charge-Discharge Cycle – बैटरी को 0-100% करना और फिर 100-0% होना|

4. कुछ पॉवर बैंक को चार्ज होने में बहुत ज्यादा समय क्यूँ लगता है?

ज्यादातर पॉवर बैंक सिर्फ USB से चार्ज होता है और पॉवर बैंक के Capacity के आधार पर उसे फुल चार्ज होने में लगभग 40 घंटे का समय लग सकता है, मान लीजिये वो पॉवर बैंक जिसका Capacity 20000 mAh से ज्यादा है| Fast Charging के लिए आपके पास ऐसा पॉवर बैंक होना पड़ेगा जिसका Voltage 5V Input से ज्यादा हो|

5. क्या हम पॉवर बैंक के साथ TV देख सकते है ? 

इसका जवाब है हाँ| जैसा की हमने Point 2 में बताया की मार्केट में ज्यादातर पॉवर बैंक का सिर्फ 5V USB Output ही होता है| लेकिन कुछ ऐसे Advanced Power Banks भी मौजूद है जिसमे आप सही Voltage को चुन सकते है और बड़े डिवाइस जैसे – Televisions, Picnic Coolers, Fans और Drone Batteries को ऑपरेट कर सकते है| तो आप आसानी से ये सब कर सकते हो बस आपको उतना Voltage Output वाला पॉवर बैंक लेने का जरुरत है|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular