HomeTECHNOLOGYMachine Learning vs Deep Learning: इन दोनों में क्या क्या अंतर है?

Machine Learning vs Deep Learning: इन दोनों में क्या क्या अंतर है?

- Advertisement -

Machine Learning और Deep Learning ये दोनों Artificial Intelligence (AI) Technology है जिसका उपयोग करके बहुत भारी मात्रा में Data को Process किया जाता है, जिससे ये कई Patterns का छान-बीन करता है और कई चीजों के बारे में अनुमान लगाता है| हालाकि ये दोनों एक दुसरे से मिलता जुलता ही है, लेकिन ये दोनों एक जैसा नहीं है| कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इन दोनों के बीच अंतर है, जैसे ये किस तरह से चीजों को सीखता है और इन दोनों को चलाने में इंसानों का क्या भूमिका रहता है| What is Machine Learning vs Deep Learning in Hindi?

Machine Learning vs Deep Learning in Hindi?

Machine Learning क्या है? 

machine learning vs deep learning in hindi

Machine Learning systems को Models भी कहा जाता है, और इसे इंसानों के द्वारा चीजों को सिखाया जाता है, जिससे ये एक Algorithm का उपयोग करके Data को Classify और Analyze करता है, किसी चीज़ के बारे में अनुमान लगाता है और कम जटिलता वाले कार्यो को करता है|

Machine Learning systems जितना ज्यादा Data को Analyze करता है, इसमें उतना ही सुधार आता है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण सुधार करने के लिए इसमें इंसानों का जरुरत पड़ता है|

Machine Learning कई दशको से मौजूद है और ये बहुत ज्यादा उपयोग किया जाने वाला टेक्नोलॉजी है| इसका उपयोग Data-heavy industries जैसे high-tech financial services, e-commerce, healthcare में किया जाता है| ML Models में हमारे जैसे लोगो के आधार पर content और product recommendations किया जाता है|

Deep Learning क्या है?

Deep Learning systems एक Artificial Neural Network का उपयोग करता है जिसमे कई सारा Nodes या Layers होता है और उस सिस्टम में हर एक का अपना अलग काम होता है| इस निर्माण और विशेषज्ञता के कारण Deep Learning systems काफी जटिल होता है और इसमें 100 से ज्यादा Layers मौजूद रहता है| 

Deep Learning systems जिस प्रकार के डाटा को Analyze करता है उसके आधार पर ही ये खुद से ही Features का खोज करता है| इसके कारण ही Deep Learning Systems को इंसानों का जरुरत नहीं पड़ता है|

हालाकि Deep Learning का Concept सन 1980 से ही मौजूद है, लेकिन ऐसा पिछले कुछ सालो में ही हुवा है की Computer का Processors काफी सस्ता हो गया है और इतना शक्तिशाली भी हो चूका है की ये Deep Learning System का उपयोग आसानी से कर सकता है|

Machine Learning और Deep Learning में क्या क्या अंतर है?

Machine Learning और Deep Learning में वैसे तो कई सारे अंतर है| लेकिन यहाँ हम 5 सबसे प्रमुख अन्तरो के बारे में आपको बताएँगे|

1. Machine Learning के Data Features को इंसानों द्वारा परिभाषित किया जाता है जबकि Deep Learning खुद से ही Data को ढूंड सकता है और उसे परिभाषित कर सकता है|

2. Machine Learning में System और इंसानों द्वारा Accuracy में सुधार किया जाता है जबकि Deep Learning खुद से ही Accuracy में सुधार कर सकता है|

3. Machine Learning कभी Neural Networks का उपयोग नहीं करता जबकी Deep Learning, 3 से ज्यादा Neural Networks का उपयोग करता है और कभी कभी तो ये 100 से भी ज्यादा Neural Networks का उपयोग करता है|

4. Machine Learning में Data Set और Model के आधार पर कम संख्या में Computer Processing Power का जरुरत पड़ता है, जबकि Deep Learning में बहुत ज्यादा Computer Processing Power का जरुरत पड़ता है, ख़ास करके जिस सिस्टम में ज्यादा Layers मौजूद है|

5. Machine Learning सिर्फ कम या माध्यम जटिलता वाला फैसला ले सकता है जबकि Deep Learning बहुत उच्च जटिलता वाला फैसला ले सकता है|

Machine Learning और Deep Learning इस प्रकार से एक जैसा है की ये दोनों ही Computers का उपयोग करके Data का छान-बीन करता है, और उसके आधार पर चीजों का अनुमान लगाता है| इन दोनों में अंतर ये है की ये चीजों को किस प्रकार से करता है, और जो लोग इसे बनाते है उसे किन चीजों का जरुरत पड़ता है|

Machine Learning (ML) और  Deep Learning, Artificial Intelligence (AI) का ही एक हिस्सा है| वैसे देखा जाए तो सभी Deep Learning एक प्रकार से Machine Learning होता है, लेकिन सभी Machine Learning को हम Deep Learning नहीं बोल सकते| दोनों सुनने में भले एक जैसा ही लगता है लेकिन ये दोनों एक जैसा नहीं है|

Read This: ChatGPT और Bard क्या है? ChatGPT और Bard में क्या क्या अंतर है?

सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला कुछ सवाल:

सवाल-  क्या हमें Machine Learning या Deep Learning Technology का उपयोग करने का जरुरत है?

जवाब- हमें इन दोनों टेक्नोलॉजी का उपयोग करने का जरुरत नहीं है, लेकिन आप शायद पहले से ही इस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रहे है| उदाहरण के तौर पर, अगर आप अपने Phone library में किसी व्यक्ति के बारे में सर्च करते हो, तब ये काम Machine Learning Models के द्वारा ही किया जा रहा है| आपने अपने Pictures में हर व्यक्ति के बारे में ये नहीं बताया है की वो कौन है, लेकिन आपके Phone का machine-learning algorithm ने पहले से ही अपना काम कर दिया है जिसके बाद ये बताता है की सभी Pictures में कौन कौन है|

सवाल- इन दोनो में से कौन सा Model बेहतर है?

जवाब- ये उस परिस्थिति पर निर्भर करता है| अगर वहाँ पर बहुत ज्यादा संख्या में Data है और बहुत ज्यादा पॉवर है, तब आपके लिए Deep Learning Model ही बेहतर विकल्प है, लेकिन अगर Data का संख्या कम है तब Machine Learning से भी आपका काम आसानी से हो जाएगा|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular