कुवैत देश से जुडी कई ऐसी बाते है जिसे हर किसी को जानना चाहिए तो आइये जानते है कुवैत से जुड़े कुछ ऱोचक तथ्य।
1. कुवैत की स्थापना करीब सन् 1613 में हुई थी।
2. कुवैत का पूरा नाम दवालात अल-कुवैत है ।
3. कुवैत एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ पानी के करीब एक महल है।
4. कुवैत को अंग्रेज़ो से स्वतंत्रता 16 जून सन् 1961 में प्राप्त हुई थी।
5. कुवैत का क्षेत्रफल सिर्फ 17,820 किलोमीटर स्क्वायर है।
6. कुवैत की आबादी करीब 43 लाख है।
7. कुवैत में प्रति व्यक्ति की आय करीब $71 हज़ार डॉलर है।
8. कुवैत का एक औसत व्यक्ति करीब 74 साल तक जीवित रहता है।
9. कुवैत में इतनी गर्मी पड़ती है कि यहाँ का तापमान करीब 53℃ तक पहुँच जाता है।
10. कुवैत की अपनी मुद्रा है जिसका नाम कुवैती दीनार है।
11. सन् 2013 में कुवैती दीनार की वैल्यू दुनिया में सबसे ज़्यादा थी।
12. कुवैत में शराब बेचने और खरीदने पर पूर्ण तरीके से रोक है।
13. प्रति व्यक्ति की आय के मामले में कुवैत दुनिया में 5 नंबर पर है।
14. कुवैत में ताज़े पानी का कोई स्त्रोत नहीं होने के कारण वहाँ पर खारे पानी को ही इस्तेमाल किया जाता है।
15. कुवैत में खेती बहुत ही कम पैमाने पर की जाती है।
16. कुवैत का तेल भण्डार दुनिया का छटा सबसे बड़ा तेल भण्डार है।
17. कुवैत की कुल कमाई का 60% उधोगिक क्षेत्र से आता है।
18. दुनिया का 15वा सबसे ऊँचा टावर(Sculpted Tower) कुवैत में ही है जिसकी ऊँचाई करीब 414 मीटर है।
19. सन् 1990 में इराक द्वारा कुवैत पर कब्ज़ा ज़माने के लिए एक हमला हुआ था जिसमे हज़ारो कुवैती मारे गए थे
20. कुवैत अरब देशों के सबसे बड़े निवेशको में से एक है।
21. कुवैत का 60% तेल एशिया में ही एक्सपोर्ट होता है।
22. कुवैत के राष्ट्रीयगान में कोई शब्द नहीं है।
23. कुवैत में करीब 10 लाख से ज़्यादा लोग विदेशी है।
24. कुवैत में कोई रेलवे लाइन मौजूद नहीं है।
Bhai bahut mast facts btayein hain apne. maza aagya padh k.
thank you for sharing.
bahut achi post hai sir
Comments are closed.