फेसबुक के बारे में रोचक तथ्य

2

फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है| फेसबुक को आज दुनिया में हर कोई जानता है| फेसबुक के कुछ ऐसे रोचक तथ्य है जिसे शायद ही कोई जनता है, तो आइये जानते है फेसबुक के इन्ही रोचक तथ्यों को…

फेसबुक की शुरुवात February 2004 में हुई थी|

फेसबुक के फाउंडर Mark Zuckerberg है|

मार्क जुकरबर्ग को सैलरी के तौर पर हर साल एक डॉलर मिलता है।

Facebook वेबसाइट सिर्फ हिंदी और इंग्लिश और कुछ चुनिंदा भाषाओं में ही नहीं Facebook पेज को यूजर्स अपनी सुविधा के हिसाब से 70 अलग-अलग भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकते हैं।

Facebook पर हर महीने लगभग 2.5 अरब पिक्चर अपलोड होता है| और यह आंकड़ा दिन प दिन बढ़ता जा रहा है|

Facebook पर हर रोज़ 6,00,000 अकाउंट को हैक करने का प्रयास होता है|

Facebook के नीले रंग में रंगे होने के पीछे सीधा-सा कारण है। इसके फाउंडर मार्क जुकरबर्ग का कलर ब्लाइंड होना। उन्हें हरे और लाल रंग में अंतर पता नही लगता।

Facebook की प्राइवेसी सेटिंग्स के कारण हर यूजर को ब्लॉक करने की सुविधा दी गई है, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि आप चाहें तो भी Facebook से मार्क जुकरबर्ग को ब्लॉक नहीं कर सकते हैं। अगर आप ऐसा करने की कोशिश करेंगे तो Facebook की तरफ से एक एरर मैसेज दिखेगा।

Andrew McCollum ने सबसे पहले Facebook के Logo का डिजाईन किया था|

सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन पूरी दुनिया में जितने लोग इंटरनेट पर हैं उनमें से पचास प्रतिशत लोग Facebook से जुड़े हुए हैं।

एक सर्वे के अनुसार एक Smartphone यूजर दिन में 14 बार Facebook उसे करता है|

Facebook पर 83 प्रतिशत वेश्याओं के फैन पेज बने हुए हैं।

अगर आप Facebook अकाउंट लाॅग इन करके Internet पर कोई और काम करते है तो भी Facebook आपकी सभी गतिविधी रिकार्ड कर रही है।

मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के Like बटन का नाम पहले Awesome रखना चाहते थे|

Facebook पर कई फीचर्स की तरह एक Poke भी है। लेकिन अगर आप किसी से इसका मतलब पूछेंगे तो शायद ही कोई इसका मतलब बता पाए। क्योंकि खुद फेसबुक ने भी इसका कोई मतलब या इसका काम तय नहीं किया है।

अगर Facebook का Server Down हो जाए तो इसे हर मिनट 25 हजार डॉलर का नुकसान होगा।

Facebook हर महीने 3 करोड़ डॉलर सिर्फ Hosting पर ही खर्च करता है|

यदि फेसबुक एक देश होता तो दुनिया में यह पांचवां सबसे बड़ा देश होता|

2009 में Whatsapp के को-फाउंडर ब्रायन ऐक्टन को Facebook ने जॉब देने से मना कर दिया था।

2011 में Facebook की मदद से ही Iceland का संविधान लिखा गया था।

5% ब्रिटिश सेक्स करते समय भी Facebook यूज करते है।

Facebook पर 3 करोड़ अकाउंट मरे लोगो के है|

2009 से Facebook चीन में बैन है|

Facebook पर करीब 9% अकाउंट फेक है|

2 COMMENTS

Comments are closed.