आज हर कोई इंटरनेट से जुड़ा हैं और इंटरनेट मतलब Google। लेकिन जिस Google के ब्राउज़र को हम हर रोज देखते हैं। उसके बारे में ऐसी रोचक बातें हैं। जिसे पढ़कर आप हैरान रह जाओंगे। क्या हैं वो बातें आईये जानते हैं। Google facts in hindi .
1. Google नाम का स्पेलिंग गलती के वजह से पड़ा। गूगल के संस्थापक “Googol” नाम रखना चाहते थे लेकिन स्पेलिंग लिखने में हुई गलती के कारण Googol का Google हो गया|
2. Google सेकंडो में ऐसे कई रिजल्ट Search जिसकी गिनती भी हम नहीं सकते।
3. Google कंपनी में काम करने वाले लोगों में करीब लगभग 20% अनुभवी लोग ऐसे है जो कभी कॉलेज नहीं गये।
4. Google कंपनी की लगभग 80% से अधिक कमाई विज्ञापनों (Advertisements) से होती है।
5. Google कंपनी हर दिन लगभग 7 अरब रूपये से भी ज्यादा कमाती है यानि कि गूगल प्रत्येक सेकंड में लगभग 60,000 रूपये से ज्यादा कमाता हैं।
6. Google कंपनी में जॉब के लिए प्रतिदिन लगभग 25,000 से भी अधिक लोग आवेदन करते है।
7. Google के संस्थापक का नाम पता है? उनका नाम है Larry Page और Sergey Brin
8. Google ने Gmail की शुरूआत 1अप्रैल 2004 को की थी।
9. 2010 के बाद से Google कंपनी ने प्रति सप्ताह औसतन कम से कम एक कंपनी को ख़रीदा है।
10. Alexa के मुताबिक Google वर्ल्ड की सबसे बड़ी वेबसाइट है।
11. Google पर हर सेकंड पर 60,000 से भी ज्यादा Search किया जाता है|
12. May 2011 में पहली बार Google के Monthly यूजर 1 Billion के पार चला गया |
13. Google का Homepage बहुत ही साधारण है और इसकी वजह है Larry Page और Sergey Brin को Html की Coding का ज्ञान नहीं था |
14. Google ने अपने स्ट्रीट व्यू मेप के लिए 80 लाख 46 हजार की.मी. सड़क के बराबर फोटोग्राफ लिए है |
15. Google का Search इंजन 100 मिलियन गीगाबाइट का है | उतना डाटा अपने पास सेव करने के लिए एक टेराबाइट की एक लाख ड्राइव की जरुरत होगी |
Home TECHNOLOGY
Aap toh Baba hi Google ke
badiya jankari di aapne
very interesting, good job and thanks for sharing such a good blog.
Comments are closed.