HomeTIPS & TRICKSAadhar नंबर से PF अकाउंट को जोरने का तरीका

Aadhar नंबर से PF अकाउंट को जोरने का तरीका

- Advertisement -

दोस्तों अगर आप किसी की सरकारी सुविधाओ का फ़ायदा उठाना चाहते है तो Aadhar नंबर बहुत ही जरुरी है | हमारे और आपके जिंदगी में 12 आँकरो वाला Aadhar नंबर का बहुत ही अहमियत है | अब सरकारी नौकरी करने वालो के लिए भी आधार नंबर को PF अकाउंट से जोरना अनिवार्य हो गई है | नौकरी करने वालो के लिए Aadhar नंबर से PF अकाउंट को जोरने से भविष्य में वो PF अकाउंट को वो आसानी से ट्रान्सफर कर सकेंगे |और Aadhar नंबर को PF अकाउंट से जोरने से आप PF अकाउंट के पैसे भी जल्दी निकाल पाएँगे | लेकिन कई लोगों के लिए पीएफ अकाउंट को आधार नंबर से लिंक करना परेशान करने वाला हो सकता है। Aadhar card ko PF account ke saath kaise link kare ?

Aadhar नंबर को  PF अकाउंट से जोरने का क्या तरीका है आइये हम आपको बताते है

1. सबसे पहले Employees’ Provident Fund Organisation की वेबसाइट epfindia.gov.in जाए और बायीं तरफ के पेज Online Services पर जाए |

2. Online Service में आपको ‘e-KYC Portal का option मिलेगा उस पर क्लिक करे |

3. वहां पर  क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा | यहाँ पर आपको LINK UAN AADHAAR का विकल्प मिलेगा | उस पर क्लिक करे | फिर आपका पेज refresh हो जाएगा |

4. नए विंडो पर आपसे कुछ जरुरी चीज़ मांगी जाएगी जैसे UAN नंबर और मोबाइल नंबर | अब आप अपना मोबाइल नंबर दे दे जो आपके UAN के साथ रेगिस्टर  है |

5. शुरुआती दो कॉलम में ब्योरा देने के बाद यूएएन के साथ रजिस्टर नंबर पर ओटीपी आएगा जिसका इस्तेमाल इस पेज पर ही होना है।

6. ओटीपी वैरिफिकेशन के बाद पीएफ धारकों को अपने आधार नंबर को लिखना होगा। इसके बाद एक और ओटीपी आएगा। यह वन टाइम पासवर्ड उस नंबर पर आएगा जो आधार नंबर के साथ लिंक है।

7. आखरी OTP वेरिफिकेशन के बाद आपका UAN आधार नंबर से लिंक हो जाएगा |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular