HomeTIPS & TRICKSGmail पर Emails को Block और Unblock कैसे करे - 5 Best...

Gmail पर Emails को Block और Unblock कैसे करे – 5 Best Tips

- Advertisement -

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा कंपनी होगा जो अपने Users को Email का सुविधा प्रदान नहीं करता हो | और जितने भी Email का Service प्रदान करने वाले कंपनी है उनमे से Email सबसे मसहुर है | Gmail का उपयोग कई सारे जरुरी चीजों में किया जाता है जैसे की College का Assignment Mail करना हो या फिर आपको किसी Company में अपना Presentation देना है | आप अगर किसी भी Social Media से या फिर किसी भी अलग तरीके से आने वाले Emails से परेशान हो चुके है तो आप उसे आसानी से Block कर सकते है | इसके लिए आपको निचे बताए गए कुछ तरीको को Follow करना पड़ेगा | और अगर आपके जल्दबाजी में आकर उस Emails को भी Block कर दिया है जिसकी आपको जरुरत थी तो आप उसे आसानी से Unblock भी कर सकते है | तो आइए जानते है Emails को Block और Unblock करने का तरीका |

Read This : Gmail Message को दुसरे Account में कैसे Forward करे – 10 Steps to Follow

 Gmail पर Emails को Block करने का तरीका 

1. किसी भी Email को अपने Gmail पर Block करने के लिए सबसे पहले आप अपने Gmail ID को Log In करने की जरुरत परेगी |

2. उसके बाद उस व्यक्ति के Mail पर क्लिक् करे जिस व्यक्ति के Email को आप Block करना चाहते है |

3.   Email खुलने पर जिसने आपको Mail भेजा है उसका नाम या Email ID के सामने ही दाईं तरफ नीचे की ओर बने तीर के Tab  पर क्लिक करें |

4. ऐसा करने से आपको किसी भी Email को Block करने का विकल्प मिलेगा |

5. फिर उस Email ID को Block करने के बाद आपको उस Email ID से कोई Email नहीं आएगा |

Gmail पर Emails को Unblock करने का तरीका 

अगर आपने गलती से उस Email ID को Block कर दिया है जिसे आपको Block नहीं करना चाहिए था तो आप उसे आसानी से Unblock भी कर सकते है |

1. इसके लिए आपको Gmail को Log In करना होगा |

2. फिर आपको सबसे ऊपर दाईं ओर दिए गए Settings के विकल्प पर क्लिक करना होगा |

3.  इसके बाद मिलने वाले विकल्पों में से Settings के विकल्प पर क्लिक करना होगा |

4. फिर आपको ऊपर Filters and Blocked Adress का विकल्प मिलेगा | उस पर क्लिक करे |

5.  इस पर क्लिक करने के बाद खुलने वाली लिस्ट में आपको Block Email Adresses की लिस्ट दिखेगी, इसमें से आपको जिसको भी Unblock करना है, उस Email Adress को हाइलाइट कर दें। इसके बाद यह Email Adress Unblock हो जाएगा |

तो दोस्तों अगर आपको ये Post अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी Share करे और हमारे Blog के Bell को दबा दे ताकि हमारा Latest Post आपको जल्द से जल्द मिल जाए | और अगर आपको इस बारे में हमसे कुछ पूछना है Comment करके जरुर बताए |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular