Truecaller का इस्मेमाल दुनियाभर के करोरो लोग करते है | Truecaller आपको किसी अनजान नंबर से आये कॉल की पहचान कराता है |Truecaller सभी यूज़र के स्मार्टफोन के एड्रेस बुक के जरिए कॉन्टेक्ट डिटेल तैयार करता है। आपने अगर कभी भी Truecaller का इस्तेमाल नहीं किया है तब भी आपका नाम Truecaller के डाटाबेस पर मौजूद हो सकता है क्योंकि हो सकता है इससे पहले आपका नंबर कोई और इस्तेमाल कर रहा हो और उसने Truecaller पर अपना डेटाबेस स्टोर किया हो। Truecaller se apna naam kaise hataye ?
अगर आप इस एप का इस्तेमाल करते है तो अपना नंबर इस सेवा से नहीं हटा सकते | अपने नंबर को हटाने के लिए आपको अपना अकाउंट बंद करना होगा | अपने नंबर को Truecaller से हटाकर दुसरो के कांटेक्ट डिटेल को चेक करना संभव नहीं है |
Read This: बिना Phone Number के IMO Account कैसे बनाए
Truecaller अकाउंट को बंद करने का तरीका
आईफोन
1. ऐप खोलें
2. टॉप में दायीं तरफ बने गियर आइकन पर टैप करें
3. अबाउट ट्रूकॉलर
4. नीचे जाएं
5. फिर ट्रूकॉलर को डीएक्टिवेट करें।
एंड्रॉयड
1. ऐप खोलें
2. ऊपर में बायें किनारे पर पीपुल आइकन पर टैप करें
3. सेटिंग्स
4. अबाउट
5. डीएक्टिवेट अकाउंट।
विंडोज
1. ऐप खोलें
2. फिर निचले हिस्से में दायें किनारे पर दिख रहे तीन डॉट वाले आइकन को टैप करें
3. सेटिंग्स
4. हेल्प
5. अकाउंट डीएक्टिवेट करें।
Truecaller से ऐसे हटाये अपना नंबर
1 .सबसे पहले आपको Truecaller ke unlisted page पर जाना होगा |
2. अपने देश के कोड के साथ अपना नंबर डाले | जैसे की +911120202020
3. इसके बाद ओंलिस्ट करने के लिए विकल्प चुनकर इसका कारण बताए |
4. वेरीफिकैसन कैप्चा कोड डाले |
5. अनलिस्ट पर क्लिक करें।
ओंलिस्ट रिक्वेस्ट मिलने के 24 घंटे के अन्दर ही आपका नंबर Truecaller के डाटाबेस से हटा दिया जाएगा | इसका मतलब ये नहीं की आपका नंबर हमेशा के लिए सर्विस में मौजूद नहीं रहेगा | ऐसा हो सकता है की आपने अपने नंबर को 1 या 2 साल पहले हटाया था और आप Truecaller का इस्तेमाल भी नहीं करते फिर भी ऐसा हो सकता है की आपना नंबर Truecaller पर दिखने लगे | इसमें आपको ये करना होगा की अपना दोस्त जिसके पास Truecaller है उसमे अपना कांटेक्ट डिटेल को चेक करते रहे , अगर आपका कांटेक्ट डिटेल नहीं दिख रहा है तो आप Truecaller से अपना नंबर हटाने में कामयाब हो गए | और अगर दीखता है तो हमेसा Truecaller से इसे हटाने की मांग कर सकते है |