HomeTECHNOLOGYOnline Insurance खरीदने के 8 फायदे

Online Insurance खरीदने के 8 फायदे

- Advertisement -

बीमा (इंश्योरेंस) उस साधन को कहते हैं जिसके द्वारा कुछ शुल्क (जिसे प्रीमियम कहते हैं) देकर हानि का जोखिम दूसरे पक्ष (बीमाकार या बीमाकर्ता) पर डाला जा सकता है | जिस पक्ष का जोखिम बीमाकर पर डाला जाता है उसे ‘बीमाकृत’ कहते हैं। बीमाकार आमतौर पर एक कंपनी होती है जो बीमाकृत के हानि या क्षति को बांटने को तैयार रहती है और ऐसा करने में वह समर्थ होती है | तो आइए जानते है Online Insurance ke faide – 8 Things

Online Insurance ke faide – 8 reasons to buy 

1. समय को बचाता है 

क्यूंकि आप अपना सभी Transaction Online करते है जिसके वजह से आपका काफी समय बचता है | आप किसी भी जगह पे किसी भी समय इसके Policy को Compare , Apply और Pay कर सकते है | ये Online insurance ke faide है |

2. Premiums सस्ते होते है 

Offline Insurance के मुकाबले Online Insurance का Premiums सस्ता होता है | ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि Insurance Company Offline Policy में जो पैसे Distribution और Infrastructure पर खर्च करती वो पैसे वे Online Insurance में बचा लेती है | और इसका फ़ायदा आपको मिलता है जिससे आपका Premiums कम हो जाता है |

3. Insurance Policy का तुलना करना आसान होता है 

Online Insurance खरीदने का सबसे बड़ा फायदा ये है की इसके Products के बारे में कुछ भी सिखने , रिसर्च करने , तुलना करने और शेयर करने में आप जितना चाहे उतना समय ले सकते है | आप ज्यादा से ज्यादा समय लेकर एक अच्छा विकल्प को चुन सकते है | अलग अलग Online Plans को समझे और उनके फीचर की तुलना करे जिससे आप Plan के प्रदर्शन और Insurance Company को अच्छे से समझ सके |

4. ये खुद से किया जाने वाला साधन है 

Online Insurance खरीदने से आपको एक अव्वल दर्जे का flexibility का अनुभव मिलता है | इसके transaction का रिसर्च , Form Filling से लेकर Payment करने तक हर चीज़ आपके कंट्रोल में रहता है |

5. ज्यादा Paperwork का जरुरत नहीं पड़ता है 

एक बार आप Policy ले लेते हो उसके बाद आपको बस करना ये है की एक Online Form भरना है , जिस Documents का जरुरत है उसे चुनना है और बस Submit कर देना है | इसमें PhotoCopies बनाना और Documents को Courier करने जैसा कोई जरुरत नहीं है |

6. Online Reviews की सुविधा 

Insurance खरीदने से पहले इसमें आप Online Reviews पढ़ सकते है , किसी Expert की राय ले सकते है , लोगो का सुझाव पा सकते है ताकि उस Insurance Company और उसके Plan के बारे में आपको ठीक तरीके से पता चल सके जिसे आप खरीदने वाले है |

7. पुरे Policy के Details का आसानी से Access मिलता है 

Form Filling के दौरान ज्यादातर Claims इसलिए रिजेक्ट हो जाते है क्यूंकि उनका Submitted Details Incorrect या Incomplete होता है | और बहुत बार ऐसा होता है की Insurance लेने वाले को Policy का नियम और उस Policy का Return क्या मिलेगा ये उन्हें पता नहीं चल पाता है | Online Insurance में आप बस कुछ ही Click में Policy के Features को डाउनलोड करके देख सकते है |

8. Policy का Servicing बहुत ही आसान होता है 

Online Insurance में आपको किसी इंसान या किसी Agency का भरोसा करने का जरुरत नहीं पड़ता है | यहाँ बस आप कुछ Click से या फिर Phone Calls से भी अपना Premium भर सकते है |

तो दोस्तों अगर ये Post अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी Share करे | और अगर आप हमसे इस बारे में कुछ भी पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में पूछ सकते है | और हमारे इस Blog के Notification को Subscribe कर ले ताकि हमारा लेटेस्ट Post आपको जल्द से जल्द मिल जाए |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular