HomeTIPS & TRICKSGmail Account Data को Download कैसे करे ?

Gmail Account Data को Download कैसे करे ?

- Advertisement -

हम अपने Gmail Account में कुछ ऐसे जरुरी डाटा रखते है जिसे हम खोना नहीं चाहते | कुछ लोग अपना व्यक्तिगत जानकारी जैसे – Bank Details , Photo को शेयर और रिसीव करते है | इसलिए ये जरुरी है की हम अपने Account को सुरक्षित रखे | हालाकि Google ने Gmail में बहुत सारा सुरक्षा का सुविधा दिया है लेकिन फिर भी हमें अपने Gmail Account को बैकअप कर इसे और सुरक्षित बना लेना चाहिए | Gmail account data ko download kaise kare ?

Must Read: Gmail पर Emails को Block और Unblock कैसे करे – 5 Best Tips

Must Read: Gmail Message को दुसरे Account में कैसे Forward करे – 10 Steps to Follow

Must Read: अपने Gmail के Password को बदलने का तरीका

इसे करने के बारे में जानना चाहते है ? निचे Step-by-Step तरीका बताया गया है |

किन किन चीजों का होना जरुरी है

एक PC या Mac और सही से काम करने वाला Internet Connection होना जरुरी है | इस Archive File को डाउनलोड करने के लिए पर्याप्त Storage Space होना चाहिए |

सबसे पहली बात 

Gmail Account Data को बैकअप करने के कई तरीके है और इस How To Guide में हम बताएँगे की कैसे आप अपने Gmail account data को अपने PC Hard Drive में Save कर सकते है |

Gmail Data को बैकअप करने के लिए Google सभी डाटा का एक Archive बनाता है और इसे ‘Google Takeout’ option के जरिए डाउनलोड करने का सुविधा देता है |

Steps To Follow 

1. अपने ब्राउज़र में Google TakeOut  का वेबसाइट को खोले |

2. अपने Gmail account credentials देकर इसमें LogIn कर ले |
3. Logged In हो जाने के बार आपको उन सभी Services को Select करना पड़ेगा जिसका डाटा आप अपने PC में डाउनलोड करना चाहते है |

4. इस लिस्ट में आपको Gmail, Maps, Activities, News, Calendar, Contacts, Youtube इत्यादि मिलेगा |
5. Selection हो जाने के बार ‘Next Step’ button पर क्लिक करे |

6. यहाँ Users को archive frequency, file type, file size इत्यादि को Select करके archive format को Customise करना पड़ेगा |

7. ये हो जाने के बाद ‘Create Archive’ button पर क्लिक करे |

8. अब इस प्रक्रिया का पूरा होने और डाउनलोड होने तक का इंतज़ार करे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular