HomeSOCIAL MEDIAअपने Instagram Data को डाउनलोड कैसे करे

अपने Instagram Data को डाउनलोड कैसे करे

- Advertisement -

Instagram एक नया Social Media Platform है जो युवाओं के लिए बहुत कारगार साबित हुवा है | ये Photo Sharing Platform आपको दुनियाभर में जादा से जादा लोगो के साथ Photos और Videos शेयर करने में मदद करता है | Instagram के वजह से ही लोगो के बीच Facebook का उपयोग कम हुवा है | लोगो से Connect होने के तरीको को बदलने के लिए दुनियाभर के युवाओ ने इस Social Media Platform का उपयोग करना शुरू कर दिया है | Instagram data ko download kaise kare ?

हालाकि हर दिन Instagram में कुछ ना कुछ नया फीचर देखने को मिलता है , लेकिन अभी तक ऐसा फीचर नहीं आया है जिससे आप Instagram App से Data को डाउनलोड कर सके | हालाकि ये सुविधा App में नहीं लेकिन Web Version में उपलब्द है | Snapchat के तरह ही Instagram में Story का फीचर आ चूका है जहाँ आपका Story 24 घंटो में गायब हो जाता है | आप  ”Direct Message ” के फीचर का भी उपयोग कर सकते है जहाँ दुनिया के जाने बिना भी आप किसी व्यक्ति के साथ Personally बाते कर सकते है |

जहाँ तक Instagram का Data Downloading का बात है तो ये बहुत ही आसान है | आपको Data Download करने के निचे बताए गए तरीको का पालन करना होगा |

अपने Instagram Data को डाउनलोड करने का तरीका 

1. Instagram.com में जाए |

2.  ‘Edit Profile’ Option के पास Gear Icon पर क्लिक करे और ‘ Privacy and Security ‘ को Select कर ले |

3. निचे जाए वहां आपको Data Download मिलेगा |

4. फिर ‘Request Download’ पर क्लिक करे |

5. फिर आपको अपना Email दर्ज करने के लिए कहा जाएगा , Email डालने के बाद Next के विकल्प पर क्लिक कर दे |

6. अपना Password दर्ज करे और फिर ‘Request Download’ पर क्लिक कर दे |

ऐसा करने के बाद Instagram आपके फोन में एक अलग Folder बना देगा जिससे आपने जो जो Photos या Videos Share किया है वो Store हो सके | इस कार्य में 24 घंटे तक का समय लग सकता है | Instagram आपको E-mail के जरिए एक लिंक भेजेगा जिससे आपका Downloading का कार्य आसान हो जाएगा |

जब तब Instagram Data Downloading के लिए कोई बेहतर फीचर लेकर नहीं आता है तब तक आपको Downloading के लिए 48 घंटे का समय देना होगा | अगर आपने इस App में जादा कुछ शेयर नहीं किया है तो ये उम्मीद है की आपका Download तेज़ी और आसानी से होगा | लेकिन अगर Data बहुत जादा है तो इसमें 48 घंटा तो लगेगा ही |

तो दोस्तों अगर ये Post अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी Share करे | और अगर आप हमसे इस बारे में कुछ भी पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में पूछ सकते है | और हमारे इस Blog के Notification को Subscribe कर ले ताकि हमारा Latest Post आपको जल्द से जल्द मिल जाए |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular