HomeTECHNOLOGYIMEI Number क्या है और इसे कैसे पता करे

IMEI Number क्या है और इसे कैसे पता करे

- Advertisement -

IMEI नंबर इंटरनेट  के अन्दर एक रहस्य है | हम IMEI नंबरों के रहस्य के बारे में बताने के लिए यहां हैं और आपको बताएंगे कि वे क्या हैं, वे कैसे काम करते हैं और आप उन्हें कैसे ढूंढ सकते हैं | IMEI number ka pata kaise lagaye ?

IMEI Number क्या है ? 

International Mobile Station Equipment Identity Number (IMEI) एक संख्या है जिसका इस्तेमाल उस उपकरण को पहचानने के लिए किया जाता है जो Terrestrial Cellular Network का उपयोग करता है।

आप जानना चाहते होंगे की Terrestrial Cellular Network क्या है ? यह आपके द्वारा उपयोग किया जाने वाला नेटवर्क है जब आप अपने सेल फोन पर कॉल करते हैं या अपने डेटा प्लान के माध्यम से अपने Cellular Carrier द्वारा प्रदान किए गए इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करते हैं। यदि आपके पास Dual Sim फोन है, तो आपको दो IMEI नंबर दिखाई देंगे, प्रत्येक सिम स्लॉट के लिए अलग IMEI नंबर |

IMEI Number का उद्देश्य क्या है ? 

IMEI Number का एक मुख्या उद्देश्य होता है आपके मोबाइल डिवाइस का पहचान करना | इनका दूसरा उद्देश्य होता है आपके फोन को चोरी से बचाना | यदि एक मोबाइल डिवाइस को सार्वभौमिक रूप से पहचाना जा सकता है, तो एक चोर फ़ोन पर सिम कार्ड नहीं बदल सकता है | IMEI Number को डिवाइस के हार्डवेयर में Hard-Coded किया जाता है जिससे डिवाइस को किसी भी तरह का नुक्सान  पहुंचाए बिना इसे बदलना लगभग असंभव होता है |

जब कोई Carrier जानता है कि एक Device चोरी हो गया है, तो वह IMEI Code को ब्लैकलिस्ट कर सकता है और उसे नेटवर्क से लॉक कर सकता है। बाद में, यह अन्य Cellular Network को ऐसा करने के लिए कहता है |

क्या सरकार हमारे IMEI Number का इस्तेमाल कर हमें ट्रैक कर सकता है ?

Short Answer : Yes

Long Answer : ये दुसरे चीजों पर निर्भर है | अगर वे आपके IMEI Number का नाम या Personal Identification को Attach नहीं कर पाए तो वे ये नहीं जान सकता की फ़ोन किसका है | ये अक्सर Prepay Customers का समस्या होता है | हालाकि वे Wireless Carriers के साथ कोई Contract को Sign नहीं करता है तो आपके चेहरे और ID Card को IMEI Number के साथ Attach करने का कोई तरीका नहीं होता है | अगर आपका Mobile Courier के साथ कोई Contract है तो सरकार आपके IMEI Information को Number और Location Tracking के लिए Search Warrant का इस्तेमाल कर सकता है |

क्या सभी Mobile Phone में IMEI Number होता है ?

इस सवाल का जवाब है ” नहीं ” | किसी किसी फोन में IMEI Number नहीं होता है , लेकिन इसे गैरकानूनी माना जाता है | और ये भी अफवाह सुनने में आया है की दुनियाभर के Government Agencies IMEI Less Devices का इस्तेमाल करता है ताकि उन्हें कोई Trace नहीं कर पाए |

अपने IMEI Number की जांच कैसे करें ? 

अपने फोन में IMEI Number चेक करने का सबसे आसान तरीका है अपने Keypad को खोले और  *#06# टाइप करे | आपका IMEI Number तुरंत ही PopUP के रूप में दिखेगा । आप दुर्भाग्यवश, संख्या को कॉपी और पेस्ट नहीं कर पाएंगे, इसलिए आपको उसे कहीं लिख लेना होगा या भी आप Screenshot लेकर भी इसे Save कर सकते है |

और अगर किसी कारण से ये तरीका काम नहीं करता तो आप दुसरे तरीका अपना सकते है | वो तरीका है  “Settings -> About Phone -> Status -> IMEI Information.”

एक नए फोन की IMEI Number आमतौर पर बॉक्स पर लिखी जाती है, संभवतः उस पर बारकोड के साथ स्टिकर पर।

लेकिन अगर ऊपर के दिए गए तरीको में कोई भी काम नहीं करता तो आप अपने IMEI Number को अपने Sim Card Tray पर पा सकते है | और यदि आपका फ़ोन का Back Cover खुलता है तो ये आपको आपके बैटरी के अन्दर मिल जाएगा |

अपने फोन का IMEI Check को Run करे 

तो आपके पास अब आपका IMEI Number है तो आप इसके साथ कुछ करना चाहते होंगे | ऐसा बहुत साड़ी साईट है जहाँ आप अपने फोन के IMEI को दर्ज कर सकते है जैसे imei.info जिससे आपको अपने मोबाइल की पूरी जानकारी मिल जाएगी |

दूसरा साईट  imeipro.info ये आपके IMEI Number का इस्तेमाल करता है ये बताने के लिए की आपका फोन चोरी हो जाने या खो जाने के वजह से उसे Blacklisted कर दिया गया है |

तो दोस्तों अगर ये Post अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी Share करे और हमारे Blog के Notification Bell को दबा दे ताकि हमारा Latest Post आपको जल्द से जल्द मिल जाए | और इसके बारे में कुछ पूछना है तो Comment करके जरुर बताए |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular