बैंक में जमा पैसे को निकालने का सबसे आसान तरीका ATM Card से है | और इसके हमें अपने ATM Card को हिफाज़त से रखना चाहिए जिससे इसका दुरूपयोग न हो | लेकिन कभी ऐसा होता है की हमारा ATM Card कहीं खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है | तो ऐसे परिस्थिति में सबसे पहला काम उस ATM Card को ब्लाक करके दूसरा ATM Card लेना है | निचे हम इसे करने का बेस्ट तरीको के बारे में बताएँगे | Atm Card Block kaise kare ?
यह भी पढ़े :Emergency HelpLine Number 112 क्या है – पूरी जानकारी हिंदी में
ATM Card Block Kaise Kare ?
Method 1: Call Customer Care
सभी ATM Card के पीछे Toll Free Number दिया होता है | तो इसके लिए हम ये सलाह देते है की आप उसे Save करके रखे | हालाकि आपका Card चोरी हो चूका है , तो इसका जवाब अब GOOGLE के पास है | आपका Card जिस बैंक का है उसका Toll Free Number को सर्च करे और फिर Call करे | Call करने से पहले कुछ जरुरी Details को अपने पास रखे जैसे की bank account number, last transaction details इत्यादि |