ये हैं दुनिया की 10 खतरनाक सड़कें

1

Transfăgărășan, Romania

Romania के Carpathian Mountains में यह सड़क समुद्रतल से 2034 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है. ढेर सारे उतार-चढ़ाव और अप्रत्याशित मोड़ों से भरी यह सड़क अपनी खूबसूरत दृश्यावलियों के लिए भी जानी जाती है.

Kabul–Jalalabad Road , Afghanistan

65 km लंबी जलालाबाद काबुल रोड दुनिया के खतरनाक सड़को में से एक है | ये सड़क तालिबानी आतंकियों के इलाके से होकर गुज़रती है और कई जगहों पर चौड़ी और संकरी है | इस सड़क पर ज़्यादा तर हादसे ट्रको के ओवरटेक करने की वजह से होते है.

Dalton Highway, Alaska

666 km लंबा dalton highway , alaska में स्थित है | इसकी शुरुवात fairbanks के उत्तर में elliot highway से होती है और आर्कटिक महासागर के पास ख़तम | देखने में ये सड़क किसी आम सड़क जैसी है लेकिन ये बर्फीली आंधियो से और छोटे छोटे गड्ढो से भरी है | लेकिन चिंता की बात ये है अगर किसी को इस सड़क पर कुछ हो जाए तो दूर दूर तक मदद करने वाला कोई नहीं क्योंकि पूरे 667 km लंबे इस highway पर केवल 3 गाँव है |

Karakoram Highway, Pakistan

इस सड़क को friendship highway के नाम से भी जाना जाता है | ये सड़क दुनिया की सबसे ऊँची पक्की सड़क है | चीन और पाकिस्तान के बीच मौजूद 4693 मीटर ऊँची ये सड़क काराकोरम पर्वत श्रंखला से होते हुए गुज़रती है |

Guoliang Tunnel Road , China

स्थानीय निवासियों द्वारा बनाई गई यह सड़क दरअसल एक सुरंग है जो पहाड़ को काटकर बनाई गई है. यह सड़क ही एकमात्र जरिया है जो उस गाँव के निवासियों को बाहरी दुनिया से जोडती है.

Zoji La, India

भारत की सबसे ऊँची सड़कों में से एक है | 3528 मीटर की ऊंचाई पे स्थित ये सड़क Ladakh से Kashmir को जोड़ती है | ये सड़क इतनी खतरनाक है की आम तौर पर सर्दियों के मौसम में इसे बंद रखा जाता है |

Atlantic Road , Norway

Kristasund और molde द्विपो के बीच स्थित ये 8 km लंबी highway जितनी ख़ूबसूरत है उतनी ही खतरनाक भी | इस हाईवे में कुछ जगहों पर समुद्र की लहरें इतनी ज़ोरदार है की वो आपको बहा ले जा सकती है | ये सड़क दुनिया के खूसबूरत पर्यटन स्थानों में से एक है |

Sichuan Tibet Highway, China

Sichuan Tibet Highway chendu और tibet के बीच में स्थित है | यहाँ भूस्खलन बहुत आम बात है और हर साल यहाँ हर 100000 लोगों में से 7500 की मौत हो जाती है | चट्टानों के सरकने , ख़राब मौसम से और भूस्खलन के कारण इस सड़क पर लोग काफी सावधानी के साथ गाडी चलाते है |

Tianmen Mountain road, China

चीन की यह सड़क मात्र 10 किमी लम्बी है लेकिन इसमें 99 तीखे मोड़ हैं. देखकर ही आपको अंदाजा हो रहा होगा कि इस पर गाडी चलाना बच्चों का खेल नहीं.

Khardung La, India

भारत के लद्दाख क्षेत्र में स्थित Khardung La Pass दुनिया की सबसे ऊंची सड़कों में से एक है. यह लगभग 5359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

1 COMMENT

Comments are closed.